
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) 90 के दशक में फैशन और ग्लैमर स्टार के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने अपने लंबे फ़िल्मी करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में दीं. इनमें 'रंगीला' (Rangeela), 'जुदाई' (Judaai), 'खूबसूरत' (Khoobsurat), 'प्यार तूने क्या किया' (Pyar Tune Kya Kiya) और 'पिंजर' (Pinjar) जैसी फ़िल्में शामिल हैं, जिनमें अभिनेत्री ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी.
अपने ज़बरदस्त अभिनय के अलावा, वह अपने हॉट और सिज़लिंग डांस मूव्स के लिए भी बहुत मशहूर थीं. उनके द्वारा दिए हिट गाने आज भी ब्लॉकबस्टर गानों की सूची में आते हैं. इतने सालों तक अभिनय की दुनिया से दूर रहीं उर्मिला मातोंडकर जल्द ही अपनी आगामी थ्रिलर वेब सीरीज़ 'तिवारी' (Tiwari) के साथ वापसी कर रही हैं. आज अभिनेत्री के जन्मदिन पर हम आपके लिए उनके 5 सुपरहिट गानें लाए हैं, जो आज भी धूम मचा रहे हैं.
1. रंगीला रे
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की इस फिल्म 'रंगीला' के हिट गाने 'रंगीला रे' (Rangeela Re) का. साल 1990 के दशक के सभी युवाओं को इस ट्रैक के हुक स्टेप ज़रूर याद होंगे. महान गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) द्वारा गाया और एआर रहमान (A R. Rahman) द्वारा रचित यह गाना बड़ा हिट हुआ था, जिसमें उर्मिला के डांस मूव्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
2. छम्मा छम्मा
उर्मिला ने फिल्म 'चाइना गेट' (China Gate) के डांस नंबर 'छम्मा छम्मा' (Chamma Chamma) ने अपना जादू बिखेरा था. गाने में उनके ठुमकों ने बिना सभी का दिल जीत लिया. अलका याग्निक (Alka Yagnik), शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और विनोद राठौड़ (Vinod Rathod) द्वारा गाया गया यह गीत साल 1998 में रिलीज़ किया गया था और आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है.
3. कम्बख्त इश्क
उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म 'प्यार तूने क्या किया' में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ डांस प्रदर्शनों में से एक दिया था. फिल्म में उनकी अदाकारी से ज़्यादा 'कम्बख्त इश्क' (Kambakth Ishq) गाने ने सबका ध्यान खींचा. आशा भोसले और सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) द्वारा गाए इस गाने में उर्मिला और फरदीन खान (Fardeen Khan)
की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी.
4. आ ही जाइये
उर्मिला ने फिल्म 'लज्जा' (Lajja) के गाने 'आ ही जाइये’ (Aa Hi Jaiye) में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीत लिया था. फ़िल्म में अभिनेत्री एक अतिथि भूमिका में नज़र आयी थीं, लेकिन उन्होंने गाने में अपने सिज़लिंग डांस मूव्स से एक शक्तिशाली प्रभाव डाला था.
5. मांगता है क्या
ए आर रहमान और श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty) द्वारा गाया गया यह गाना फिल्म 'रंगीला' का हिस्सा था. गाने में उर्मिला और आमिर खान (Aamir Khan) की हॉट केमिस्ट्री ने इसे 90 के दशक का ब्लॉकबस्टर गाना बना दिया.
यह भी पढ़ें: बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश में ट्रेकिंग करते दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा