वृंदावन के आश्रम में बेटी वामिका संग दर्शन करने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का

वृंदावन के आश्रम में बेटी वामिका संग दर्शन करने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का

कुछ समय पहले दुबई में नए साल का जश्न मनाने के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) वृंदावन पहुंचे थे. इस दौरान, उन्होंने बाबा नीम करोली (Baba Neem Karoli) के आश्रम में दर्शन किए और फिर विराट और अनुष्का प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज (Premanand Govind Sharan Ji Maharaj) के आश्रम भी पहुचें. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) भी नजर आई. 

अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करने वाले इस कपल ने अपनी मथुरा-वृंदावन विजिट को भी मीडिया की नजरों से दूर रखा था. हालांकि, आश्रम में पहुंचने पर विराट-अनुष्का की कई तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे है. आपको बता दें, कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 4 जनवरी 2023 को वृंदावन के एक आश्रम का दौरा किया था और आज 6 जनवरी 2023 को वापस लौटे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह कपल श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज (Premanand Govind Sharan Ji Maharaj) से मिलने पहुंचा था. वहीं, वायरल हो रही तस्वीरों में अनुष्का और विराट जमीन पर नीचे बैठे नजर आ रहे और वामिका अपनी मां की गोद में बैठी दिख रही हैं. इसके साथ ही, तस्वीर में विराट-अनुष्का हाथ जोड़े हुए महाराज जी का आभार करते दिख रहे हैं.

इससे पहले विराट, अनुष्का और वामिका ने नवंबर 2022 में नैनीताल, उत्तराखंड का दौरा भी किया था. इस दौरान वह वहां के जाग्रत मंदिरों में माथा टेकते दिखे थे, जहां उन्होंने कैची धाम मंदिर की यात्रा भी की. इसके बाद वह बाबा नीम करोली के आश्रम में भी दर्शन के लिए पहुंचे. 

आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो अनुष्का जल्द स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Express) में दिखाई देंगी. यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की लाइफ पर बेस्ड है. गौरतलब है, कि एक्ट्रेस ने पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है जो नेटफ्लिक्स पर डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज होगी.

Image Source


यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Movies 2023: ‘किंग खान’ की इन फिल्मों का होगा बॉक्स ऑफिस पर शोर

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com