
फ़िल्म अभिनेता और कॉमेडियन, Vir Das के नाम ने एक बार फ़िर सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है. Badmaash Company, Delhi Belly, Revolver Rani जैसी कई फ़िल्मों में काम कर चुके ये अभिनेता, हंसी मज़ाक में कड़वी सच्चाई कह देने के लिए जाने जाते हैं. वहीं इनका ये हुनर, कई बार इन्हें मुश्किलों में भी डाल देता है. हाल ही में, अमेरिका में हुए उनके एक शो के बाद, अब वो एक बार फ़िर विवादों में घिरे नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, अपने खास अंदाज़ के लिए फैंस द्वारा काफ़ी पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन, Vir Das का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह, अमेरिका के Kennedy Center में शो करते हुए नज़र आ रहे हैं. Vir इस वीडियो में ये कहते दिखाई दे रहे हैं, कि "मैं दो तरह के भारत से यहां आया हूं. एक, जहां की हवा ज़हरीली होती जा रही है, मगर हम आज भी छत पर लेट कर खुले आसमान की तरफ देखते हैं. और दूसरा, जहां हम सुबह महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उन्हीं के साथ सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएं होती हैं". उनके कहे इस शब्दों पर, जहां कई लोगों ने साकारत्मक प्रतिक्रिया दी है, तो वहीं समाज के एक तबके को नाराज़ भी कर दिया है.
गौरतलब है, कि अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अन्य सोशल मीडिया सहित, ट्विटर पर भी सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो की कड़ी निंदा की है. वहीं कई लोगों ने तो, Vir Das को देश से निकालने तक की बात तक कह दी है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से, सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की जा रही है. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है, कि "इनके भारत लौटने पर इनके खिलाफ़, कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए". वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है , कि "विदेश जा कर अपने देश की निंदा करना, बेहद शर्मनाक है".
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर हो रही निंदा को देखते हुए, Vir Das ने अब इस मामले मे अपना बयान जारी किया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, कि "मुझे अपने भारतीय होने पर बेहद गर्व है. जनता को भड़काने के लिए, इस विडियो के साथ छेड़ छाड़ की गई है. फ़िर भी मैं आप सब से माफ़ी मांगता हूं".
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि Vir Das अपने किसी मज़ाक या डायलॉग के लिए विवादों में रहे हो. हाल ही में, उन्होंने एक मज़ाक भी किया था, जिसमें उन्होंने एक विशेष समुदाय के लिए कुछ अनुचित शब्द कहे थे. इसके बाद उनकी खूब निंदा हुई थी और बाद में उन्होंने इसके लिए, सोशल मीडिया के ज़रिए माफ़ी भी मांगी थी.