
अभिनेता Vijay Thalapathy से जुड़ी एक बड़ी ही चौंका देने वाली खबर का खुलासा हुआ है. अभिनेता ने अपने माता पिता और परिवार के अन्य 11 सदस्यों पर कोर्ट केस कर दिया है. इस खबर ने उनके सभी फैंस और शुभचिंतकों को आश्चर्यचकित कर दिया है. कुछ समय पहले अभिनेता के फैंस का ऐसा अनुमान था कि वे राजनीति का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कई लोगों ने उनसे इस खबर के बारे में सोशल मीडिया पर पूछा था कि अभिनेता ने इस बात को नकार दिया और कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. हालांकि उनके परिवारवालों का कुछ और ही मानना था.
अभिनेता Vijay Thalapathy के पिता SA Chandrasekhar ने उनके नाम से न केवल एक राजनीतिक दल All India Thalapathy Vijay Makkal Iyakkam बनाया बल्कि अपनी पत्नी Shobha Chandrasekhar को उस दल की अध्यक्षा बनाया. साथ ही, अन्य रिश्तेदारों को भी दल का हिस्सा बना दिया था. अभिनेता के पिता ने उनके फैंस से भी इसका हिस्सा बनने का निवेदन किया था. इन सब के चलते अभिनेता ने जानकारी दी कि वे किसी भी रूप से इस पार्टी से नही जुड़े हैं. अभिनेता ने अपने फैंस और शुभचिंतकों से भी एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा की इसका हिस्सा न बनें.
उन्होंने इस मामले को लेकर कोर्ट में अपने परिवार वालों के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया है. इस केस की सुनवाई 27 सितंबर, 2021 को होगी. इस केस के चलते उन्हें अपने खुद के माता पिता के खिलाफ जाते हुए बड़ा दुख हो रहा है. इस केस पर चर्चा करते हुए अभिनेता Vijay Thalapathy ने कहा कि, "मेरा इस दल और इस दल के दिए गए आदेशों से दूर दूर तक कोई ताल्लुक नहीं है. मैं अपने सभी फैंस से आवेदन करता हूं कि वे इस दल से ना जुड़े. अब अगर किसी ने भी मेरी तस्वीरों और नाम का इस्तेमाल अपने राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किया, तो मैं उसके खिलाफ़ खड़े होकर केस करूंगा."