
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आने वाली फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा’ का गाना 'क्या बात है' फिलहाल लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. आपको बता दें, कि यह गाना हार्डी संधू (Hardy Sandhu) के गाए गए बेहतरीन गानों में से एक है, जिसका रीमेक इस फिल्म से सामने आया है. इसमें विक्की और कियारा की हॉट सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई.
वहीं, आज विक्की ने सोशल मीडिया पर एक और विडियो शेयर किया है, जहां वह अपने गाने पर झूमते नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के लिए एक मज़ेदार कैप्शन भी लिखा, जिसको पढ़कर लोग उनसे कहने लगे ‘क्या बात है’ और देखते ही देखते इस पर और भी कमेंट्स आने लगे.
दरअसल उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा था, “मेरी पत्नी मुझसे ऐसे वीडियो न डालने की रिक्वेस्ट करती है, लेकिन मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता. उम्मीद है कि एक दिन वह कहेगी ‘क्या बात है’!!!”
कल 6 दिसंबर 2022 को गाने के रिलीज के बाद, विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना नया गाना शेयर किया था. इसके साथ ही, उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया "ये सिर्फ गाना नहीं है, यह पूरी तरह से वाइब है और यह अब आपका है!” इसके बाद तो ऐसा लगा, कि जैसे गाने और कमाल के डांस मूव्स ने फैन्स को इंप्रेस कर लिया हो क्योंकि कुछ ही वक्त में यह गाना ट्रेंड होने लगा और लोगों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई.
आपको बता दें, कि ओरिजिनल गाने को बी प्राक (B Praak) ने कंपोज किया और जानी (Jaani) ने लिखा था. वहीं, नए वर्जन में निखिता गांधी (Nikhita Gandhi) हार्डी संधू के साथ शामिल हुईं. गौरतलब है, कि इस बहुचर्चित गाने ‘क्या बात है' को तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने रीक्रिएट किया है.
फिल्म की बात करें, तो शशांक खेतान (Shashank Khaitan) द्वारा निर्देशित 'गोविंदा नाम मेरा' एक कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी नज़र आएंगी. यह 16 दिसंबर 2022 को डिज़्नी + हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर रिलीज़ होगी और इस फिल्म के साथ विक्की कौशल पहली बार कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले उन्हें 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike), 'राज़ी' (Raazi) और 'सरदार उधम' (Sardar Udham) में कुछ गंभीर भूमिकाओं में देखा गया है.
यह भी पढ़ें: गौतम नवलखा की ज़मानत पर टिप्पणी के लिए विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट से माँगी माफ़ी