Sonu Sood: लोगोंं की मदद करने के बावजूद ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘scamsood’

Sonu Sood: लोगोंं की मदद करने के बावजूद ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘scamsood’

अपनी ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता Sonu Sood ने बॉलीवुड और टॉलिवुड की कई फिल्म में काम किया है. लेकिन अभिनेता को पिछले कुछ समय से काफी अलग विवादों के लिए सुर्खियो में देखा जा रहा है. कई लोगोंं का मानना है की वे लोगोंं के शक का शिकार है, बाकियों का मानना है की यह सब स्कैम है. अपनी इन आशंकाओं को सोशल मीडिया पर व्यक्त करते हुए scamsood को ट्रेंडिंग श्रेणी पर लाया गया है. आइए जाने कि क्या ये रील के खलनायक असल जीवन में एक मसीहा है या नहीं?

कैसे बने Sonu Sood लोगोंं के मसीहा?

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की पहली लहर के दौरान लोगोंं पर कई तरह की संकट मंडरा रहे थे. ऐसे समय में सारा देश परेशान था और तब ही अभिनेता Sonu Sood लोगोंं के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर आए थे. इनमें से एक थी शहरों में काम करने वाले मजदूरों की समस्या. देश में वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी जगह लॉकडॉउन लगा दिया गया था. इस स्थिति में मजदूरों को रोज़गार नही मिल पा रहा था और उनके पास घर लौटने के लिए ना कोई वाहन था और ना कोई पैसे थे. ऐसे में अभिनेता ने इन लाचार मजदूरों और कई किसानों की भी मदद की थी. 

अभिनेता यह भी कहते हैं कि उन्हें उनकी मां के सपने पूरे करने हैं, लोगोंं के लिए कुछ कर दिखाना है. इस घटना के बाद अभिनेता ने लॉकडाउन के दौरान उन्होंने Sonu Sood Charity Foundation शुरू की थी. इस फाउंडेशन से उनका लक्ष्य था कि, वे जरूरतमंदों को खाना पानी, रोज़गार और एक सभ्य जीवन जीने का तरीका सिखाएंगे. इस फाउंडेशन से अभिनेता ने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्टफोन, युवाओं को रोजगार, Covid-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइया आदि न जाने कितनों की मदद करने की ठानी थी. अभिनेता ने अपनी इस पहल से लोगोंं का दिल जीत लिया था, लेकिन कई लोगोंं को दाल में कुछ काला लग रहा था.

क्यों जागा लोगोंं के मन में शक?

अभिनेता Sonu Sood को सोशल मीडिया पर अपने दानवीर कार्यों के लिए लोगों से काफी प्रशंसा मिल रही थी. लेकिन क्या वो कुछ अहम चीज़ों को नजरंदाज कर रहे थे? कई लोगोंं के मन में अभिनेता की कमाई और उनकी फाउंडेशन के खर्चों में बैर होने की शंका जागी थी. अभिनेता ने लोगों को ट्विटर के माध्यम से मदद मांगने को कहा था और ऐसा भी देखा गया था कि कुछ समय बाद वो ट्वीट्स अपने आप हटा दिए गए थे. इसके अलावा अभिनेता की ट्विटर पर ट्रोलिंग भी की गई थी. हाल ही में, मुंबई में स्थित अभिनेता के घर और कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था. इस रेड के दौरान अभिनेता पर लगभग 20 करोड़ रूपए के कर लाभ का घोटाले और अवैध स्रोत से आने वाली फंडिंग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. 

एक इंटरव्यू में जब अभिनेता Sonu Sood इस घोटाले के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि, "मैं देश के सभी कानूनों की इज्जत करने वाला नागरिक हूं. जब मेरे घर, दफ्तर पर रेड पड़ी, तब मैने शांति से अफसरों को सभी कागजात दे दिए थे. इसके अलावा मुझसे जो पूछा गया मैने सभी प्रश्नों के जवाब दे दिए थे. ये मेरा कर्तव्य है. मैं और मेरी फाउंडेशन अभी भी कुछ कागजात को ढूंढ कर इक्कठा कर रहे हैं. यह सब एक लंबी प्रक्रिया है." अभिनेता ने अपने चरित्र पर आंच आने से रोकते हुए यह भी बताया की उन्हे जब भी किसी प्रचार या विज्ञापन के लिए पैसे मिलते वे उसे भी इस फाउंडेशन में दान कर देते थे.

ट्विटर पर ट्रेंडिंग कैसे हुए अभिनेता?

इस रेड की खबर ने ट्विटर पर तहलका मचा दिया था. अभिनेता Sonu Sood के खिलाफ ट्वीट करते हुए लोग scamsood को ट्रेंडिंग की श्रेणी में सबसे आगे ले आए थे. ऐसे में अभिनेता ने इन अपमान जनक ट्वीट का जवाब देते हुए यह भी बताया कि, उन्हें जीवन में किसी भी चीज का लालच नहीं है यहां तक की उनके कई बार राजनीति का हिस्सा बनने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने दिया था. अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा कि, "मुझे अपनी कहानी बताने की कोई जरूरत नही है. मेरी कहानी तो समय बताएगा. मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगोंं की सेवा करने का संकल्प लिया है. मेरी फाऊंडेशन का एक-एक रुपया एक अनमोल जीवन बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. इसके अलावा, कई मौकों पर, मैंने मानवीय कारणों के लिए भी अपनी एंडोर्समेंट फीस दान करने के लिए ब्रांडों को प्रोत्साहित किया है, जो मेरी फाउंडेशन के कार्य जारी रखता है. मैं कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त हूँ, इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा में नहीं आ पा रहा हूँ. यहाँ मैं पूरी विनम्रता के साथ फिर से वापस आ गया हूँ. आपकी विनम्र सेवा में, जीवन भर के लिए. मेरी यात्रा जारी रहेगी."

किसने किया Sonu Sood का समर्थन? 

अभिनेता Sonu Sood को एक प्रेरणा कहते हुए देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने अपना समर्थन व्यक्ति किया था. अभिनेता के इस ट्वीट को शेयर करते हुए दिल्ली के CM ने लिखा, "मैं आशा करता हूं आपको इस समय से गुजरने की शक्ति मिले. आप लाखों भारतीय लोगों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हो. "इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर और हंगामा कर दिया था. लोगोंं ने अभिनेता और Kejriwal दोनो को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए उन्हें स्कैमर्स बुलाया और उनके कई मीम्स भी शेयर किए थे.

इस मामले में आयकर विभाग की जांच जारी है, पर अभी यह कहना काफी मुश्किल है कि अभिनेता इस घोटाले में शामिल हैं या नहीं. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि अभिनेता Sonu Sood को अपने फैंस और शुभचिंतकों की आंखों अपनी इज्जत दोबारा कमानी पड़ रही है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com