
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहुप्रतीक्षित फिल्म शहज़ादा (Shehzada) का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है. कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), परेश रावल (Paresh Rawal), रोनित रॉय (Ronit Roy) और सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) अभिनीत और रोहित धवन (Rohit Dhawan) द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन ने फ़िल्म शहज़ादा का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "शहज़ादा आ रहा है 10 फरवरी को केवल थिएटर्स में.” फिल्म शहज़ादा की कहानी 32 वर्षीय 'बंटू' (कार्तिक आर्यन) के ईर्द-गिर्द घूमती है. फ़िल्म के ट्रेलर में यह दिखाया गया है, कि 'बंटू' वास्तव में एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है, जिसका पालन-पोषण एक मध्यम वर्गीय परिवार ने किया है. ट्रेलर में 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) अभिनेता को अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के साथ, एक दमदार एक्शन हीरो के रूप में देखा जा सकता है.
ग़ौरतलब है, कि फिल्म शहज़ादा साल 2020 में रिलीज़ हुई तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमलू’ (Ala Vaikunthapurramloo) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. अला वैकुंठप्रेमलू में अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं, 10 फरवरी 2023 को रिलीज़ होने वाली फिल्म शहज़ादा, भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार (Krishna Kumar), अल्लू अरविंद (Allu Arvind), एस राधा कृष्ण (S. Radhakrishna) और अमन गिल (Aman Gill) द्वारा निर्मित है. यह फिल्म अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) द्वारा निर्देशित उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर, भूल भुलैया 2 के बाद बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन की वापसी का प्रतीक है.
इसके अलावा, कार्तिक आर्यन को हाल ही में अलाया एफ (Alaya F) के साथ रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) में देखा गया था. डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर प्रीमियर की गई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसके बाद, अभिनेता जल्द ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ रोमांटिक म्यूज़िकल फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Sathyaprem Ki Katha)
में दिखाई देंगे. यह फिल्म इस साल 29 जून में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके साथ ही, अभिनेता के पास कबीर खान (Kabir Khan) की अगली अनटाइटल्ड फिल्म और हंसल मेहता (Hansal Mehta) की 'कैप्टन इंडिया' (Captain India) भी है.
यह भी पढ़ें: दिल जीतने फिर आई हसीन दिलरुबा, तापसी पन्नू ने शेयर किया फ़र्स्ट लुक पोस्टर