Lock Upp Trailer Out: धाकड़ जेलर कंगना रनौत 16 सेलेब्स पर शुरु करेंगी अत्याचारी खेल

Lock Upp Trailer Out: धाकड़ जेलर कंगना रनौत 16 सेलेब्स पर शुरु करेंगी अत्याचारी खेल

बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनौत, इन दिनों अपने नए रियलिटी शो ‘Lock Upp’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दर्शकों में भी इस शो को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं आज इस रियलिटी शो का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे कंगना रनौत होस्ट करता नज़र आएंगी.

टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर द्वारा निर्मित रियलिटी शो ‘Lock Upp’ के 1 मिनट 25 सेकेंड लंबे ट्रेलर में कंगना रनौत काफी दमदार अंदाज़ में दिख रही हैं. इस ट्रेलर में वह यह कहती दिख रही हैं, कि “यहां पर हाई क्लास सितारों का ध्यान नहीं रखा जाएगा. उनको ज़रूरी सुविधाओं का सामान भी नहीं दिया जाएगा. इस घर में बने रहने के लिए, इन विवादित सितारों को दुनिया के सामने अपने राज़ भी बताने होंगे.” यह रियलिटी शो ‘Lock Upp’ 27 फरवरी से MX Player और ALTBalaji पर मुफ्त में स्ट्रीम किया जा सकता है.

शो का ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले, कंगना रनौत और एकता कपूर शो की सफलता के लिए आज दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंची थीं. इसकी एक तस्वीर ALTBalaji ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में कंगना रनौत नीले रंग के सूट ओर एकता कपूर हल्के हरे रंग के सूट में नज़र आ रही हैं. आपको बता दें, कि बतौर होस्ट यह कंगना का पहला रियलिटी शो होगा.

खबरों के मुताबिक, ‘Lock Upp’ का कॉन्सेप्ट अमेरिका के डेटिंग रियलिटी शो 'Temptation Island' से लिया गया है. इस शो में कुल 16 काॅन्ट्रोवर्शियल हस्तियाँ भाग लेंगी. वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं, कि इस शो में Poonam Pandey भी हिस्सा ले सकती हैं. शो 8 से 10 हफ्तों यानी करीब 2 महीने तक चलेगा, जिसमें सभी हस्तियाँ एक जेल में कैद होंगी, जिनके चारों ओर कैमरे लगे होंगे. वहीं इन सबको शो में बने रहने के लिए, अलग-अलग और बेहद कठिन टास्क से गुज़रना होगा.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com