Bollywood Actors OTT Hits: साल 2022 में जिन्होंने मचाया छोटे पर्दे पर धमाल

Bollywood Actors OTT Hits: साल 2022 में जिन्होंने मचाया छोटे पर्दे पर धमाल

Image Source

पिछले कई सालों से दर्शकों के बीच ओटीटी (OTT) की दुनिया काफी मशहूर होती जा रही है. साल 2022 भी ऐसे ही कुछ बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज के नाम रहा. जहां अजय देवगन (Ajay Devgan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे बॉलीवुड (Bollywood) के कई बड़े सितारों ने इस साल ओटीटी पर अपना पहला कदम रखा. वहीं अन्य कुछ दिग्गज कलाकारों ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. 

1. अजय देवगन

https://www.instagram.com/p/Cao5hfQIP96/?igshid=NDk5N2NlZjQ=

बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता, अजय देवगन ने इस साल अपना ओटीटी डेब्यू 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' (Rudra: The Edge of Darkness) से किया. उनकी यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज की गई थी. इस सीरीज में अभिनेता ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. अजय के अलावा इसमें राशि खन्ना (Raashii Khanna), ईशा देओल (Esha Deol), अश्विनी कालसेकर (Ashwini Kalsekar), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) और मिलिंद गुणाजी (Milind Gunaji) जैसे कलाकार शामिल थे.

2.अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

साल 2020 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई सीरीज ब्रीद इंटू द शैडोज के साथ ओटीटी पर अपना डेब्यू करने वाले अभिनेता, अभिषेक बच्चन इस साल भी छाए रहे. नेटफ्लिक्स पर आई उनकी फिल्म दसवीं को जहां दर्शकों ने खूब प्यार दिया. वहीं साल के अंत में वह अमेजन के शो ब्रीद के तीसरे सीजन में भी नजर आए. 

3.आलिया भट्ट

https://www.instagram.com/tv/CfngQo_gcbB/?igshid=NDk5N2NlZjQ=

मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए साल 2022 काफी बढ़िया रहा. अभिनेत्री ने इस साल फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) से ओटीटी पर अपना पहला कदम रखा. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई उनकी इस फिल्म में उनके अभिनय को फैंस ने खूब सराहा. उनके साथ फिल्म में विजय वर्मा (Vijay Varma) और शेफाली शाह (Shefali Shah) भी मौजूद थे. अपनी इस फिल्म से आलिया ने बतौर निर्माता भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया.

4. हुमा कुरेशी (Huma Qureshi)

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरेशी इस साल ओटीटी पर छाई हुई हैं. सोनी लिव (Sony Liv) पर उनकी सीरीज महारानी (Maharani) का दूसरा सीजन हो या फिर जी5 (Zee5) पर आई उनकी फिल्म वालीमाई (Valimai), अभिनेत्री ने अपने शानदार अभिनय से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. वहीं हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी फिल्म, 'मॉनिका ओ माई डार्लिंग' (Monica O My Darling) भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

5. यामी गौतम (Yami Gautam)

बॉलीवुड की रोमांटिक अभिनेत्री के तौर पर जानी जाने वाली यामी गौतम भी इस साल पहली बार ओटीटी के पर्दे पर नजर आईं. उन्होंने फिल्म 'अ थर्सडे' (A Thursday) में अपने अभिनय से फैंस को अपना दीवाना बना दिया. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई उनकी इस फिल्म में अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी मौजूद थीं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इन कलाकारों के अलावा बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' कहलाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी इस साल अपना ओटीटी डेब्यू किया. उनकी डेब्यू सीरीज 'द फेम गेम' (The Fame Game) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.


यह भी पढ़ें: Kuttey Teaser Out: मेकर्स ने जारी किया अर्जुन कपूर की फिल्म का धमाकेदार टीजर

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com