Bollywood Movies: ये हैं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 10 भारतीय फ़िल्में

Bollywood Movies: ये हैं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 10 भारतीय फ़िल्में

Bollywood Movies आज भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व में भी अपना परचम लहरा रही हैं. वहीं, आज बाॅलिवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वक्त की रफ्तार के साथ-साथ Bollywood Movies में भी एक बड़ा बदलाव आया है. जिसके कारण आज दुनियाभर के लोग, बाॅलिवुड की फिल्मों के दिवाने हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, बाॅलिवुड की वो 10 फिल्में. जो, बॉक्स ऑफिस पर अब तक रिकाॅर्ड तोड़ कमाई कर चुकी हैं.

ये है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 Bollywood Movies 

1. Dangal

Aamir Khan की ये फिल्म, साल 2016 में प्रदर्शित हुई थी. फिल्म के निर्देशक, Nilesh Tiwari हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग, 2,024 करोड़ रूपये की कमाई की है. 

2. Bahubali 2: The Conclusion  

सुपरस्टार Prabhas की ये फिल्म, साल 2017 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी. इस फिल्म ने, सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी. फिल्म के निर्देशक S.S Rajamouli हैं. यह फिल्म अबतक, लगभग 1,810 करोड़ रुपए की कमाई चुकी है.

3. Bajrangi Bhaijaan

साल 2015 की Salman Khan स्टारर यह फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म के निर्देशक Kabir Khan हैं. फिल्म में Nawazuddin Siddiqui ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म ने अभी तक, 969.06 करोड़ की कमाई की है.

4. Secret Superstar 

Aamir khan की ये फिल्म, साल 2017 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म के निर्देशक, Advait Chandan हैं. फिल्म  अभी तक, लगभग 966.86 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है. 

5. PK 

Aamir Khan और Anushka Sharma स्टारर यह फिल्म, साल 2017 की ब्लाॅकबस्टर साबित हुई थी. हंसी ठिठोली वाली इस फिल्म ने, धर्म के नाम पर हो रहे अंधविश्वास पर जोर दिया है. फिल्म के निर्देशक Rajkumar Hirani हैं. फिल्म ने अब तक, 832 करोड़ रुपए की कमाई की है.

6.  2.O 

Akshay kumar और Rajnikant की ये फिल्म, साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के निर्देशक S. Shankar हैं. फिल्म ने, लगभग 800 करोड़ रुपए की कमाई की है.

7. Bahubali: The Beginning 

 प्रभास की ये फिल्म Bahubali 2: The Conclusion का पहला भाग है. जिसे 2015 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया था.फिल्म केनिदेशक S S Rajamouli है. इस फिल्म ने 650 करोड़ की कमाई की है.

8. Sultan 

Salman Khan की ये फिल्म कुश्ती पर आधारित है. इसे, साल 2016 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया था. फिल्म में निर्देशक Ali Abbas Zafar हैं. फिल्म ने बाॅक्स आफिस पर लगभग, 623.33 करोड़ रुपए की कमाई की है.

9. Sanju 

Ranbir Kapoor स्टारर यह फिल्म, बाॅलिवुड अभिनेता, Sanjay Dutt के जीवन पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक Rajkumar Hirani हैं. अब तक इस फिल्म ने लगभग, 586.85 करोड़ रुपए की कमाई की है.

10. Padmavat

Deepika Padukone, Shahid Kapoor और Ranveer Singh की ये फिल्म, विवाद के बाद भी कमाई में सफल रही है. Sanjay Leela Bhansali द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. बाॅक्स आफिस पर यह फिल्म अब तक, 585 करोड़ की कमाई कर चुकी है.  

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com