
बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्म निर्माताओं के लिए त्योहारों का सीज़न अपनी फिल्मों को रिलीज़ करने का सबसे अच्छा समय होता है. जहां एक ओर हम नए साल में प्रवेश करने से केवल कुछ ही समय दूर हैं. वहीं बॉलीवुड, हॉलीवुड और क्षेत्रीय फ़िल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों को रिलीज़ करने के लिए क्रिसमस (Christmas 2022) का इंतज़ार कर रहे हैं, जब उनको अच्छा प्रॉफिट होगा.
ग़ौरतलब है, कि क्रिसमस की छुट्टियों में फ़िल्में रिलीज़ करने से निर्माता अच्छी ख़ासी कमाई करते है. इस बार भी दिसंबर के आख़िर में कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होंगी. इनमें रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ‘सर्कस’ (Cirkus) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘गणपत’ (Ganapath) जैसी बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों के नाम शामिल हैं. आइये एक नज़र डालें क्रिसमस 2022 के मौके पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों पर.
1. सर्कस
रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सर्कस’ इस क्रिसमस के मौक़े पर 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), जैकलीन फ़र्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) मुख्य भूमिकाओं में हैं. रोहित शेट्टी की इस फ़िल्म की कहानी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और गुलज़ार (Gulzaar) की साल 1982 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अंगूर’ (Angoor) पर आधारित कहानी है. रणवीर सिंह की पिछली 2 फिल्में ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) और ‘83’ बॉक्स आफिस पर असफल रही थीं. वहीं उनके लिए ‘सर्कस’ की सफलता बेहद ज़रूरी मानी जा रही है.
2. गणपत
हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) 16 दिसंबर को रिलीज़ होगी. फ़िल्म के ट्रेलर को मिल रही ज़बरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लग रहा है, कि ‘अवतार 2’ (Avatar 2) टाइगर श्रॉफ और रोहित शेट्टी की फ़िल्मों को सिनेमाघरों में कड़ी टक्कर देगी.
4. द गुड महाराज
द गुड महाराज (The Good Maharaj) एक इंडो-पोलिश फ़िल्म है, जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. संजय दत्त इस फ़िल्म में दिग्विजयसिंहजी रंजीतसिंहजी जडेजा (Digvijaysinhji Ranjitsinhji Jadeja) की भूमिका निभा रहे हैं, जो प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर रणजीतसिंहजी और नवानगर के महाराजा के भतीजे थे.
5. कनेक्ट
इस फिल्म का आकर्षण इसकी कास्ट है, जिसमें नयनतारा (Nayanthara), अनुपम खेर (Anupam Kher), रोहित सराफ (Rohit Saraf) और सत्यराज (Sathyaraj) हैं. फ़िल्म की कहानी एक अकेली माँ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने इलाक़े में सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाए जाने के बाद अपनी बेटी के व्यवहार में डरावने और अजीब बदलाव देखने लगती है.
यह भी पढ़ें: पसंद आई दृश्यम 2 तो इस वीकेंड इन 5 ज़बरदस्त थ्रिलर फिल्मों को करें स्ट्रीम