Swara Bhasker: अभिनेत्री के ट्वीट पर फूटा लोगों का गुस्सा, कर रहें हैं गिरफ्तारी की मांग

Swara Bhasker: अभिनेत्री के ट्वीट पर फूटा लोगों का गुस्सा, कर रहें हैं गिरफ्तारी की मांग

हिंदी सिनेमा जगत की अभिनेत्री, Swara Bhasker ने अपनी अदाकारी से कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा अपने बेबाक और विवादित बयानों के कारण भी अभिनेत्री चर्चा में बनी रहती हैं. चाहे महात्मा गांधी की हत्या को लेकर बीजेपी पर निशाना हो, या भारतीय सेना को लेकर ट्वीट हो. अभिनेत्री कई ऐसे बयानों के कारण ट्रोल होती रहती हैं. हाल ही में, अफगानिस्तान के नाज़ुक हालातों को लेकर उनके एक ट्वीट से फिर से लोगों का उन पर गुस्सा फूटा. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि, ट्विटर पर उनकी गिरफ्तारी की मांग शुरू हो गई.

गौरतलब है कि, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर बीते रविवार को तालिबान ने अपना कब्ज़ा कर लिया. इसके बाद से ही स्थानीय लोग खौफ में हैं और लगातार वहां से पलायन की कोशिश कर रहे हैं. अफगानिस्तान में ऐसे तनावपूर्ण हालात को लेकर सोशल मीडिया पर भी लगातार देश-विदेश से विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. भारत के भी विभिन्न नेताओं, अभिनेताओं, खिलाड़ियों ने इस मामले पर अपना दुःख ज़ाहिर किया. वहीं Swara ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने तालिबानी आतंकियों की तुलना हिंदुत्व से की. उनके इस ट्वीट की सोशल मीडिया में काफी आलोचना की जा रही है. 

दरअसल, Swara ने अपनी ट्वीट में लिखा, "हमें हिंदुत्व के आतंक से कोई असुविधा नहीं होती. वहीं तालिबान के आतंकी हमले से हमारा दिल टूट जाता है और हम पूरी तरह सदमे में है. दूसरी ओर हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं रह सकते जब हिंदुत्व के बारे में हम नाराज़ होते हैं. हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य, पीड़ित या उत्पीड़क की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए." अभिनेत्री के इस ट्वीट के बाद से ही ट्विटर पर Arrest Swara Bhasker का हैशटैग ट्रेंड करने लगा. लोगों के अंदर उनके इस ट्वीट के बाद काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. यूजर्स लगातार अभिनेत्री को उनके विवादित बयान के लिए गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. लोगों के अनुसार हिंदुत्व की तुलना तालिबान से किया जाना बेहद शर्मनाक है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अफगानिस्तान के हालातों पर Swara Bhasker का यह पहला ट्वीट नहीं है. इससे पहले भी एक अफगानी पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट कर अभिनेत्री ने लिखा था, "अफगानिस्तान में तालिबानीकरण की शुरुआत होती है." इसके अलावा भी उन्होंने अफगानी कलाकार के एक चित्र को ट्वीट कर लिखा था, "अफगान लोगों को भेड़ियों के हवाले कर दिया गया है." वहीं अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने का काम लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें: Twitter News: अफगानिस्तान एम्बेसी का अकाउंट हुआ हैक

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com