एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा “युवाओं का दिमाग दूषित ना करें”

एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा “युवाओं का दिमाग दूषित ना करें”

Image Source

हिंदी टेलीविज़न इंडस्ट्री की क्वीन कहलाने वाली मशहूर निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मुश्किलें जैसे कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में जहाँ खबरें आईं, कि निर्माता के खिलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया गया है. वहीं अब खबर यह आ रही है, कि इसी मामले की सुनवाई के दौरान अब सुप्रीम कोर्ट ने एकता को ज़ोरों की फटकार लगते हुए, उनके काम की कड़ी निंदा की है.

दरअसल, एकता कपूर की कंपनी ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज़, एक्सएक्सएक्स (XXX) में दिखाए गए कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर, उनके खिलाफ़ एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका के मुताबिक, निर्माता ने अपनी इस वेब सीरीज़ में सम्पूर्ण भारतीय सेना का अपमान किया है. एकता के खिलाफ़ दायर इस याचिका पर हो रही सुनवाई के दौरान, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा है, कि “आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित करना बंद करें.” साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा, कि इस मामले में कोई कड़ा कदम उठाना बेहद जरूरी है.

गौरतलब है, कि शुक्रवार को हुई सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में जज अजय रस्तोगी (Ajay Rastogi) और सी टी रविकुमार (C T Ravikumar) मौजूद थे. वहीं एकता कपूर की ओर से मशहूर वकील मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) बचाव कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने मुकुल रोहतगी को भी ये कहते हुए फटकार लगाई है, कि “हर बार जब आप कोर्ट में आएं, तो हम आप की ही सराहना करेंगे ऐसा ज़रूरी नहीं है. कोर्ट उन लोगों के लिए नहीं है, जिनकी अपनी आवाज है, बल्कि उन लोगों के लिए है जो कमज़ोर हैं, जिनकी अपनी आवाज नहीं है. कृपया इस बात का ध्यान रखें और ये अपने क्लाइंट को भी बताएं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि एकता कपूर के खिलाफ़ साल 2020 में बिहार के बेगूसराय के कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे भारतीय सेना के एक पूर्व सैनिक ने करवाया था. वहीं हाल ही में एकता और उनकी माँ और बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) की मालकिन, शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के खिलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट भी निकाला गया. अब देखना यह है, कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई कब होती है.

यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री की क्वीन के खिलाफ़ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, क्या होगी गिरफ़्तारी?

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com