Suniel Shetty: बेटी Athiya और K.L. Rahul के रिश्ते के बारे में अभिनेता ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Suniel Shetty: बेटी Athiya और K.L. Rahul के रिश्ते के बारे में अभिनेता ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड के गलियारों में आये दिन नई नई अफवाहें सुनने को मिलती हैं. कभी ये अफवाहें सही होती हैं, तो कभी गलत. Suniel Shetty की बेटी Athiya Shetty और K.L. Rahul की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. खबरों की माने तो बॉलीवुड अदाकारा Athiya Shetty और भारतीय क्रिकेटर K.L. Rahul लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी वजह से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.

Athiya Shetty और K.L. Rahul इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, K.L. Rahul इंग्लैंड में WTC फाइनल खेलने के लिए रवाना हुए थे. इससे पहले उन्होंने आधिकारिक दस्तावेज़ पर Athiya का नाम "पार्टनर" के रूप में लिखा था.

कुछ दिनों पहले, Suniel Shetty ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में Ahan Shetty और K.L.Rahul एक साथ पार्क में अपने पालतू जानवर के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, दोनों ने एक साथ तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर भी डाली हैं. वीडियो को शेयर करते हुए Suniel Shetty ने कैप्शन में लिखा है, "My Love, My Strength". इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि "Ahan और Rahul एक अच्छे दोस्त हैं. मेरा कमेंट उन दोनों के लिए था. Rahul मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं इसीलिए इस वीडियो को मैंने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि वह क्रिकेट की सराहना करते हैं.

मीडिया से बात करते हुए, Suniel Shetty ने आगे कहा कि, "हां, Athiya इंग्लैंड में है, लेकिन वह अहान के साथ हैं. भाई-बहन (Ahan-Athiya) वहां छुट्टियां मनाने गए हैं."

जैसा कि सभी जानते हैं कि लवबर्ड्स एक आई ब्रांड के एंबेसडर हैं. उनके बारे में बात करते हुए Suniel Shetty ने कहा कि, "रिश्तों को लेकर मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा होगा कि आप उनसे बात करें. जहां तक ​​विज्ञापन की बात है तो यह एक अंतरराष्ट्रीय आई ब्रांड है. ब्रांड ने उन दोनों को एंबेसडर के रूप में लेने का फैसला किया है. वे एक साथ शानदार दिखते हैं. वे एक साथ अच्छे दिखते हैं ना? तो, एक ब्रांड के नजरिये से यह पूरी तरह कारगर है. मैं इस बात की प्रशंसा करता हूँ कि वह एक साथ विज्ञापन में कितने अच्छे दिखे हैं."

बता दें कि अपनी तस्वीरों को शेयर करते ही, Athiya और Rahul के फैंस कमेंट्स में अपना प्यार बरसाने लगते हैं. इससे यह साबित होता है कि दोनों के साथ आने से फैन्स कितने खुश हैं. 
यह भी पढें: Sidharth Malhotra: 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी फ़िल्म 'शेरशाह'

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com