Suhana Khan News: Zoya Akhtar की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, यहां पढ़े पूरी खबर

Suhana Khan News: Zoya Akhtar की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, यहां पढ़े पूरी खबर

Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan की पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें सामने आ रही थी. जिसको लेकर Shahrukh Khan ने भी एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि उनकी बेटी बाॅलीवुड अभिनेत्री बनना चाहती हैं और उनका बेटा Aryan Khan फिल्म निर्माता बनना चाहता है. अब हाल ही में आई एक खबर के अनुसार, Suhana Khan जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. वह निर्माता Zoya Akhtar का अगली फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. 

खबरों के मुताबिक, Zoya Akhtar अंतरराष्ट्रीय कॉमिक बुक Archie के भारतीय वर्ज़न पर एक फिल्म निर्देशित करने वाली हैं. फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में कलाकारों की कास्टिंग का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. वहीं खबरों की मानें, तो Zoya Akhtar इसी फिल्म के लिए Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan को कास्ट करने की सोच रहीं है. जिसके लिए Zoya ने उन्हें शॉर्टलिस्ट भी कर लिया.

आपको बता दें, कि Suhana Khan इससे पहले Romeo and Juliet नामक एक नाटक का लंदन में हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म The Grey Part of Blue में भी अभिनय किया है. लेकिन बॉलीवुड में यह बतौर अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म होगी. Archie काॅमिक किशोर दोस्तों के एक समूह की कहानी है, जो ज़्यादातर वक्त एक साथ बिताते हैं और नई-नई चुनौतियों का मिलकर सामना करते हैं. 

पिछले साल हुई अभिनेता Sushant Singh Rajput की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर लोगों का रवैया काफी कड़ा है. दर्शक अक्सर स्टार किड्स की आलोचना करने से पीछे नहीं रहते. वहीं Ananya Pandey और Alia Bhatt जैसे कई कलाकारों को इसके कारण कई बार सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. अब देखना यह होगा कि दर्शक Suhana Khan को लेकर क्या रवैया दिखाएंगे. क्या उन्हें भी उनके पिता Shahrukh Khan जितना ही दर्शकों का प्यार मिल पाएगा या नहीं?

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com