
बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों का जाना-माना चेहरा, Sonu Sood को देश में हर कोई आज श्रद्धा की नज़रों से देखता है. अपने अभिनय से उन्होंने लोगों का दिल तो जीता ही, लेकिन कोरोना महामारी जैसे कठिन समय में लाखों असहाय लोगों की मदद करके, वे एक मसीहा भी साबित हो चुके हैं. मगर हाल ही में एक हैरानी की खबर सामने आई थी कि, आयकर विभाग ने अभिनेता के घर और कार्यालय में छापेमारी की. इतना ही नहीं, उन पर टैक्स चोरी का आरोप भी लगाया गया. वहीं अब इस मामले में आज अभिनेता का आधिकारिक बयान सामने आया है.
दरअसल, तीन दिनों से चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी में अभिनेता Sonu Sood पर 20 करोड़ से ज़्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया. वहीं अब इस मामले में Sonu ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा, "ऐसा ज़रूरी नहीं है की हर बार आपके हिस्से की कहानी, आप खुद बताएं. कभी कभार समय भी आपकी कहानी बयां कर देता है. मैंने शपथ ली है कि, अपनी पूरी शक्ति और पूरे ह्रदय से मैं हर भारतवासी की मदद करूंगा. मेरे संस्थान का एक-एक रुपया सिर्फ़ उन्हीं लोगों की मदद के लिए खर्च किया गया है. कई बार मैंने कई मशहूर ब्रांड्स को लोगों की मदद के लिए हमारे संस्थान में डोनेशन देने का आग्रह भी किया. मैं पिछले कुछ दिनों से मेहमानों के साथ थोड़ा व्यस्त था. लेकिन अब मैं फिर से आपकी मदद के लिए वापस आ गया हूं. कर भला, हो भला. अंत भले का भला. मेरा सफर जारी रहेगा. जय हिंद". अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सख़्त राहों में भी आसान सफर लगता है. हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है".
गौरतलब है कि, आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी थी कि, Sonu पर सिर्फ टैक्स चोरी करने का ही नहीं, बल्कि उन के संस्थानों पर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन का मामला भी सामने आया है. शुक्रवार को Sonu Sood के मुंबई, नागपुर और जयपुर समेत कुल 28 परिसरों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई. वहीं केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अपने एक बयान में कहा है कि, अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की छापेमारी के दौरान टैक्स चोरी के कई प्रमाण भी मिले हैं. इसके अलावा, उन पर फर्ज़ी संस्थाओं से फर्ज़ी और असुरक्षित ऋण के रूप में पैसे जमा करने का आरोप भी लगाया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Sonu Sood ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal से मुलाकात की थी. जिसके बाद, उन्हें दिल्ली मेंटरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की गई. वहीं आयकर विभाग के छापे की खबर सामने आने के बाद, मुख्यमंत्री ने अभिनेता का समर्थन करते हुए एक ट्वीट भी किया था.