
श्वेता तिवारी ने नेशनल कमिशन फ़ॉर विमेन(NCW) के आगे अपने पूर्व पति, अभिनव कोहली के खिलाफ शारीरिक प्रताड़ना के सबूत पेश किए हैं।
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली केस में नया मोड़ आया है। कुछ दिन पहले श्वेता तिवारी पर आरोप लगाया गया था कि श्वेता ने खतरों के खिलाड़ी सीरियल का हिस्सा बनने के लिये अपने बेटे को अकेले होटल के कमरे में रहने के लिए छोड़ दिया और खुद शो में भाग लेने के लिए चली गईं। इस आरोप के जवाब में श्वेता तिवारी ने एक सीसीटीवी फुटेज पेश किया है जिसमें अभिनव कोहली श्वेता तिवारी और अपने बेटे को शारीरिक प्रताड़ना देते हुए दिखाई दे रहें है।
इस वीडियो के जारी होने के तुरंत बाद नेशनल कमीशन फॉर विमेन(NCW) ने मुम्बई पुलिस को एक पत्र लिखा है जिसमे जल्द से जल्द अभिनव कोहली पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
मंगलवार को नेशनल कमीशन फॉर विमेन(NCW) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि,"एन.सी.डब्लू इस घटना से काफी हैरान है। आगे की उचित और कानूनी कार्यवाही करने के लिए हम मुम्बई डीजीपी को केस सौंप रहे हैं"।
एनसीडब्ल्यू द्वारा मुंबई पुलिस को लिखे गए पत्र में चेयरपर्सन, रेखा शर्मा ने साफ तौर पर यह लिखा है कि "धक्का-मुक्की होने पर श्वेता जमीन पर गिर गई । इसके बावजूद भी आरोपी लगातार उनको मारता रहा। ऐसी दरिंदगी एक महिला और एक बच्चे के साथ होने की वजह से हम इस घटना से काफी हैरान है। इसलिए हम आपसे दरख्वास्त करते हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द उचित और कानूनी कार्रवाई की जाए और कृपया हमें 10 दिन के अंदर जवाब दिया जाए"।
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली ने वर्ष 2013 में शादी की थी और उनका 4 साल का एक बेटा भी है। कुछ दिन पहले अभिनव कोहली ने कुछ ऐसे वीडियो नेशनल कमीशन फॉर वीमेन के आगे पेश किए थे जिसमें साफ तौर पर यह दिखाई दे रहा था, कि श्वेता तिवारी ने खतरों के खिलाड़ी सीरियल में हिस्सा लेने के लिए अपने छोटे बच्चे को अकेले होटल के रूम में छोड़ दिया। इन दोनों का झगड़ा फिलहाल तलाक के उपरांत बच्चे की कस्टडी को लेकर है।