
फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को मिली शानदार सफलता के बाद, बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अब अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) की शूटिंग शुरू कर दी. फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ और उसके आसपास बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है. यह फ़िल्म भारत में कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन कार्यक्रम और उससे जुड़ी चुनौतियों पर आधारित होगी.
फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का ऐलान विवेक अग्निहोत्री के जन्मदिन पर किया गया था, जिसकी शूटिंग अब आखिरकार 14 दिसंबर को शुरु हुई. यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर 11 भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस फ़िल्म के मुहूर्त समारोह की एक तस्वीर शेयर करते हुए, इसकी शूटिंग शुरू होने की घोषणा ट्विटर पर की.
ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में मूर्तियों के सामने एक स्क्रिप्ट रखी दिख रही है. इसके साथ ही, एक क्लैपर बोर्ड भी दिखाई दे रहा है. फ़िल्म की पूरी टीम ने शूटिंग शुरू करने से पहले भगवान से आशीर्वाद लिया था. अग्निहोत्री ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “जीएम. हम नई चीज़ों के लिए जीते हैं. नई खुशी, हँसी की नई लहर, नयी चुनौतियाँ. फिर भी, हम पुराने और स्थापित में सहज महसूस करते हैं और उससे चिपके रहते हैं. यह विरोधाभास दुख देता है. खुशी पाने का सबसे तेज़ और पक्का तरीका:
अनिश्चितता में कूद पड़ना है- अज्ञात.”
ग़ौरतलब है, कि विवेक अग्निहोत्री की आखिरी निर्देशित फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 2022 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी. इस फ़िल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और दर्शन कुमार (Darshan Kumar) जैसे कलाकार नज़र आए थे. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद, निर्देशक ने हाल ही में अपनी एंथोलॉजी सीरीज़ ‘द दिल्ली फाइल्स’ (The Delhi Files) की तीसरी किस्त की भी घोषणा की थी. ‘ द दिल्ली फाइल्स’ साल 1984 के सिख विरोधी दंगों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह सीरीज़ साल 2024 में रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Besharam Rang Controversy: 'पठान' और ‘शाहरुख खान' पर उठे कॉपी करने के सवाल