
फिल्म निर्माता ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द आर्चीज़’ (The Archies) की शूटिंग पूरी कर ली है. फ़िल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) की सफलता के बाद निर्देशक बनी ज़ोया की इस फिल्म में अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda), सुहाना खान (Suhana Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह इन तीनों स्टार किड्स की पहली डेब्यू फ़िल्म होगी. लोकप्रिय कॉमिक बुक ‘आर्चीज़’ पर आधारित यह फ़िल्म अगले साल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ होगी.
इसी बीच, फ़िल्म ‘द आर्चीज़’ की शूटिंग का शेड्यूल पूरा होने की ख़ुशी में फ़िल्म के निर्माताओं ने सेट से पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की. इस जश्न में फ़िल्म की पूरी टीम काफी उत्साहित दिखाई दे रही थी. इन तस्वीरों में क्रिसमस के बैनर और सजावट भी दिख रही है. ज़ोया अख्तर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक तस्वीर में पूरी टीम को खुशी से पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा, एक अन्य तस्वीर में फ़िल्म के मुख्य कलाकार केक काटते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ज़ोया ने कैप्शन दिया, "आर्चीज़! फिल्म रैप. बेस्ट क्रू. बेस्ट कास्ट. ओनली ग्रैटिट्यूड."
https://www.instagram.com/p/CmVnp3mpbvn/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
अगस्त्य, सुहाना और खुशी के अलावा, फिल्म में मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja), अदिति डॉट (Aditi Dot), युवराज मेंडा (Yuvraj Menda) और वेदांग रैना (Vedang Raina) भी होंगे. यह सभी ज़ोया अख्तर की इस फिल्म से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पोते अगस्त्य, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना और दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी खुशी के साथ डेब्यू कर रहे हैं.
ग़ौरतलब है, कि ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित और टाइगर बेबी फिल्म्स (Tiger Baby Films) द्वारा निर्मित यह फिल्म, इसी नाम की एक लोकप्रिय कॉमिक पर बनी है. यह फ़िल्म साल 1960 के दशक पर आधारित है. इसमें दर्शकों को दोस्ती, प्यार, दिल टूटने के साथ-साथ एक नई कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा, लेकिन निर्माताओं ने अभी तक इसकी रिलीज़ की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Sun Zara Song Out: रणवीर सिंह ने जैकलीन फ़र्नांडीज़ और पूजा हेगड़े के साथ किया रोमांस