
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) यानी MCU की नयी सीरीज शी-हल्क: अटॉर्नी एट लॉ (She Hulk) के सीज़न फिनाले ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. सभी फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है, कि यह कहानी मार्वल (Marvel) की फिल्म थॉर: लव एंड थंडर (Thor) से पहले की है या बाद की. फैंस के मन में मार्वल की टाइमलाइन और आने वाली सीरीज और फिल्मों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
जेन वाल्टर्स(Jen Walters) ने अपना डेब्यू, मार्वल की नयी सीरीज शी हल्क: अटॉर्नी एट लॉ से किया है जिसे फेज 4 में इंट्रोड्यूस किया गया था. यह सीरीज हाल ही में ख़त्म हुई है लेकिन इसके आखिरी एपिसोड ने फैंस को ज़बरदस्त तरीके से कंफ्यूज कर दिया है. मार्वल की कई सारी फिल्में और सीरीज एक साथ रिलीज़ हुई हैं जिसकी वजह से फैंस के लिए MCU की टाइमलाइन को ध्यान में रखना मुश्किल हो गया है. यह मुद्दा फिलहाल ट्विटर पर जोर पकड़ रहा है और फैंस टाइमलाइन के साथ हुए इस खिलवाड़ से काफी नाखुश नज़र आ रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि फेज 4 की शुरुआत मार्वल की फिल्म ब्लैक विडो (Black Widow) के साथ हुई थी. अगर फिल्मों और सीरीज की सही टाइमलाइन की बात करें तो सबसे पहले ब्लैक विडो फिर हॉकआई (Hawkeye), जिसके बाद मून-नाईट (Moon Knight), शी-हल्क उसके बाद मिस मार्वल (Ms Marvel) और आखिर में थोर: लव एंड थंडर का नंबर आता है. इस क्रम के हिसाब से शी-हल्क, थोर: लव एंड थंडर से पहले की कहानी है. लेकिन शी-हल्क के आखिरी एपिसोड में एक अनजान कैरेक्टर का डायलॉग कि “शी-हल्क की ज़रूरत भी क्या है? ऐसा तो है नहीं कि दुनिया में कोई हि-हल्क और लेडी थोर भी है”.
एक साइड कैरेक्टर द्वारा इस तरह से लेडी थोर का नाम टाइमलाइन से पहले बताने को लेकर फैंस काफी नाराज़ हैं. जहां एक फैन ने ट्विटर पर कमेंट किया कि ‘शी-हल्क तो सच में सबसे शक्तिशाली मार्वल कैरेक्टर निकली क्योंकि उसने तो पूरी टाइमलाइन ही पलट के रख दी’, वहीँ एक और फैन ने ट्वीट कर कहा ‘शी-हल्क के फिनाले की ये टाइमलाइन अब आने वाले कई सालों तक चलती रहेगी’. बस एक थ्योरी है जिसकी बदौलत मार्वल की टाइमलाइन का ये कंफ्यूजन ठीक हो सकता है. थ्योरी यह है कि शायद थॉर: लव एंड थंडर और शी-हल्क की कहानी एक ही समय पर अपनी अपनी जगह ले रही थी. हालाँकि, मार्वल के द्वारा किसी भी तरह की किसी थ्योरी की पुष्टि नहीं की गयी है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख या ऋतिक, कौन है एमसीयू का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टर स्ट्रेंज की पहली पसंद?