Aryan Khan: किंग खान के बेटे को आज शाम मिल सकती है ज़मानत

Aryan Khan: किंग खान के बेटे को आज शाम मिल सकती है ज़मानत

शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज़ शिप पर Narcotics Control Bureau (NCB) की छापेमारी में बॉलीवुड के किंग खान यानी Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan की गिरफ्तारी से सब हैरान हैं. कई घंटों की पूछताछ के बाद कल देर शाम उनकी गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद कोर्ट से NCB को उनकी एक दिन की कस्टडी मिली थी. वहीं एक ड्रग पेडलर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अब खबर यह है कि, Aryan के वकील आज उनकी जमानत की अर्ज़ी कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं.

NCB छापेमारी मामले में गिरफ्तारी के बाद रविवार शाम Aryan Khan को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया. NCB ने जहां उनकी 2 दिन की कस्टडी मांगी, वहीं कोर्ट ने उन्हें 1 दिन की कस्टडी दी. आज इस मामले की सुनवाई फिर से होनी है. वहीं NCB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताते हुए कहा कि, "आज NCB, Aryan Khan की कस्टडी बढ़ाने की मांग नहीं करेगी." आसार यह है कि, बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे को आज देर शाम तक ज़मानत मिल सकती है. सोमवार को कोर्ट की सुनवाई के दौरान Aryan के वकील, उनकी ज़मानत के लिए आवेदन करेंगे.

दरअसल, शनिवार देर रात मिली एक गुप्त सूचना के तहत NCB ने मुंबई के तट पर एंप्रेस क्रूज़ पर चल रही एक रेव पार्टी में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में NCB ने 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिसमें Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan, उनके दोस्त Arbaaz Merchant और Munmun Dhamecha जैसे नाम शामिल थे. कई घंटों की पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. वहीं रविवार शाम कोर्ट में पेशी के बाद, Aryan को 1 दिन की NCB कस्टडी में भेज दिया गया.  इस मामले के बाकी 5 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, NCB की इस छापेमारी में 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए की 22 गोलियों समेत 1.33 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. वहीं Aryan Khan की गिरफ्तारी का मेमो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मेमों में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को स्वीकार करते हुए दस्तखत किए थे.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com