
बॉलीवुड के ‘किंग’, अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh) जल्द ही फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. इस फ़िल्म के ट्रेलर का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस को, मेकर्स ने आज एक नए पोस्टर का तोहफ़ा दिया. वहीं फ़िल्म के इस नए पोस्टर को, किंग खान ने भी अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर साझा किया. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की यह फ़िल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
दरअसल, फ़िल्म ‘पठान’ के नए पोस्टर में तीनों किरदार एक साथ नज़र आ रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से इस पोस्टर को साझा करते हुए, शाहरुख खान ने लिखा, “पेटी बांध ली है? तो चलें?” साथ ही किंग खान ने अपने इस पोस्ट के ज़रिए फैंस को यह भी बताया, कि फ़िल्म को रिलीज़ होने में अब सिर्फ 55 दिन बाकी हैं. इससे पहले अपने जन्मदिन पर, अभिनेता ने इस फ़िल्म का टीज़र भी फैंस के साथ साझा किया था. टीज़र साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि आ गया है पठान का टीज़र.”
गौरतलब है, कि फ़िल्म ‘पठान’ में फैंस को एक बार फिर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान की जोड़ी का जादू देखने को मिलेगा. वहीं अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) इस फ़िल्म में मुख्य खलनायक का किरदार निभाएंगे. फ़िल्म के टीज़र में उनका एक काफ़ी अलग अंदाज़ देखने को मिला था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं इस टीज़र में दीपिका का एक्शन अवतार भी काफ़ी हटकर था. इस फ़िल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले किया गया है, जो इससे पहले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर, ‘बैंग बैंग’ (Bang Bang) और ‘वॉर’ (War) जैसी सफल एक्शन फिल्में बना चुके हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ़िल्म ‘पठान’ के अलावा अभिनेता शाहरुख खान जल्द ही कई दूसरी फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं. जहाँ हाल ही में उन्होंने अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ, अपनी आने वाली फ़िल्म ‘डंकी’ (Dunki) की शूटिंग पुरी की. वहीं वह जल्द ही दक्षिण के मशहूर निर्देशक अटली (Atlee) की फ़िल्म में भी नज़र आएंगे. बात करें दीपिका पादुकोण की, तो अभिनेत्री अपनी आने वाली फ़िल्म ‘फाइटर’ (Fighter) की शूटिंग पहले ही शुरू कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: ‘गोविंदा नाम मेरा’ को मिली नई रिलीज़ डेट, विक्की कौशल निभाएँगे एकदम हटके