
बॉलीवुड (Bollywood) के प्रतिभाशाली अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का डिजिटल डेब्यू खूब खबरों में रहा. उनकी पहली वेब सीरीज 'फर्ज़ी' (Farzi) को बहुत अच्छी रिव्यू मिले और फैंस ने भी शो की जमकर तारीफ की.
राज और डीके (Raj and DK) द्वारा निर्देशित 'फर्ज़ी' में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी शाहिद के साथ नजर आए. इस कहानी में अभिनेता द्वारा की गयी जालसाजी और उसकी मध्यवर्गीय जीवन की संघर्ष की कहानी बहुत पसंद की गई.
हालांकि कई क्रिटिक ने 'फर्ज़ी' में शाहिद की कामयाबी को उनकी करियर की बेस्ट एक्टिंग में से एक कहा. वहीं, फैंस ने शाहिद का शो भारतीय ओटीटी (OTT) स्पेस में बनाई गई बेस्ट वेब शो में से एक कहा.
आपको बता दें, अब शाहिद के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है. सोशल मीडिया पर एमेज़ॅन प्राइम (Amazon Prime) की 'फर्ज़ी' को बेस्ट सीरीज़ के रूप में बताने वाले फैंस अब एक रियल रिकॉर्ड के लिए तैयार हो जाएं.
हाँ, शाहिद कपूर की पहली वेब सीरीज 'फर्ज़ी' ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. अब शाहिद का शो भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब शो बन गया है.
ओरमैक्स इंडिया (Ormax India) ने एक नई रिपोर्ट जारी की है, जो भारत के ओटीटी प्लेटफॉर्मों की निगरानी करती है, उसमें बताया गया है कि 'फर्ज़ी' इस हफ्ते भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीजों की सूची में सबसे ऊपर है.
शाहिद कपूर का यह शो अजय देवगन (Ajay Devgn ) की पहली वेब सीरीज 'रुद्र' (Rudra) और अली फ़ाज़ल (Fazal Ali ) की बहुत लोकप्रिय शो 'मिर्ज़ापुर 2' (Mirzapur 2 )को पीछे छोड़ गया है. ओरमैक्स के डेटा के अनुसार, अजय का शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर 3 करोड़ 52 लाख दर्शकों ने देखा. इसी बीच, अमेज़ॅन प्राइम का शो 'मिर्ज़ापुर 2' लगभग 3 करोड़ 25 लाख दर्शकों ने देखा था.
भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीजों में दूसरे सीजन के 'पंचायत' (Panchayat ) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi ) की सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' (Criminal Justice ) भी शामिल हैं. आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur ) की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager ) को भी दर्शकों का अच्छा सपोर्ट मिला.
यह भी पढ़ें: भोला टीजर 2 रिलीज़: अजय देवगन और तबु की दमदार इमोशन और एक्शन से भरपूर