
Badshah के अभिनेता Shah Rukh Khan आज कल कई खबरों के लिए सुर्खियों में है. इनमे से एक खबर उनके अनोखे कैमियो की है जिसने उनके फैंस और शुभचिंतकों को बेहद उत्साहित कर दिया है. Ayan Mukerji की फिल्म Brahmastra में अभिनेता एक छोटे से कैमियो में नज़र आएंगे जिसकी शूटिंग उन्होंने मुंबई में 10 दिन के अंदर अंदर खत्म कर दी थी.
लोगों ने उनके इस किरदार को लेकर कई अनुमान लगाए हैं. सूत्रों ने इन अनुमानों की पुष्टि करते हुए बताया की "Shah Rukh Khan एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाने वाले हैं जो अपने आसपास के संसाधनों से शक्तिशाली ऊर्जा बनाने पर काम कर रहा है. इसकी ऊर्जा की पहुंच ब्रह्मांड के सबसे क़ीमती हथियार ब्रह्मास्त्र तक है. ब्रह्मास्त्र सारी ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत है. अभिनेता फिल्म के पहले 30 मिनट में दिखाई देते हैं और यह उनका पात्र है. इस पात्र से ब्रह्मास्त्र की यात्रा की शुरुआत होती है."
अदाकार के साथ साथ Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Amitabh Bachchan, Nagarjuna और Mouni Roy भी फिल्म के कास्ट का हिस्सा हैं. Brahmastra एक नाटकीय थ्रिलर फिल्म होगी जिसमे Ranbir एक शिवा नामक नौजवान का किरदार निभाते है. ईशा के रूप में नज़र आएंगी Alia Bhat और गुरु अरविंद की भूमिका निभाएंगे Amitabh Bachchan. इसके अलावा Mouni Roy दमयंती नामक एक खलनायका के रूप में दिखेंगी.
फिल्म में दमयंती अभिनेता Shah Rukh Khan के वैज्ञानिक किरदार से सारी शक्तियां जबरदस्ती छीन लेती है और ब्रह्मास्त्र की खोज में निकल जाती है. यह ब्रह्मास्त्र पृथ्वी में 3 जगहों पर छुपाया गया है. कहानी में Shiva और Isha के किरदर ब्रह्मास्त्र की चोरी के बाद दुनिया को बचाने आते हैं. Shiva में अपने हाथों से आग जलाने की अनोखी शक्ति होती है जिससे वे ब्रह्मास्त्र को उसकी जगह लौटा देते है.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan News: Chak De India में अपने किरदार को किया याद, कहा मुझे फिल्म का 'गुंडा' बनाने के लिए सबका शुक्रिया