Jhoome Jo Pathan Song Out: ‘बेशर्म रंग' के बाद अरिजीत ने चलाया अपनी आवाज़ का जादू

 Jhoome Jo Pathan Song Out: ‘बेशर्म रंग' के बाद अरिजीत ने चलाया अपनी आवाज़ का जादू

आज 22 दिसंबर 2022 को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का एक और गाना 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathan) रिलीज हुआ है. वहीं, गाने के बोल से लेकर दोनों स्टारों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें, कि इससे पहले इस फिल्म के एक और गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था.

https://www.instagram.com/reel/Cmdbw1JqQRo/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बीते दिन शाहरुख खान ने पठान के दूसरे गाने झूमे जो पठान का पोस्टर जारी किया था. इसके साथ ही, उन्होंने इस गाने की एक लाइन लिखकर ट्वीट किया था कि “झूमे जो पठान...मेरी जान...महफिल ही लुट जाए! सब्र रखिए. कल ठीक 11 बजे. वादा रहा पठान का.” 

इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और सुकृति कक्कड़ (Sukriti Kakkar) ने अपनी आवाज दी है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है, कि उनकी आवाज ने गाने में जान डाल दी है, जिस पर लोग झूमने को मजबूर हो जाएं. वहीं, इसको विशाल शेखर (Vishal Shekhar) ने संगीत दिया है.

गौरतलब है, कि पठान फिल्म का ये गाना एक परफेक्ट कॉकटेल गाना है, जिसे शानदार रिस्पांस मिल रहा है. हालांकि, जहां फैंस की नजर लगातार इस गाने पर बनी हुई है तो वहीं ट्रोलर्स भी इस गाने के रिलीज होने के फिराक में लगे हुए थे. ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा, कि क्या 'पठान' के 'बेशरम रंग' की तरह इस गाने पर कोई विवाद होगा या ये हिट गानों की लिस्ट शामिल होगा? 

गौरतलब है, कि आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) द्वारा निर्मित फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम (John Abraham) मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Image Source


यह भी पढ़ें: फ़ीफ़ा विश्व कप में फ्रांस की हार के बाद सोनम कपूर ने एम्बाप्पे के साथ शेयर की सेल्फी

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com