
अतरंगी रे(Atrangi Re), लव आज कल(Love Aaj Kal) और सिम्बा(Simmba) जैसी फिल्मों से दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकीं अभिनेत्री सारा अली खान(Sara Ali Khan) को हाल ही में मशहूर क्रिकेटर शुभमन गिल(Shubhman Gill) के साथ देखा गया है. इन्टरनेट पर एक विडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें सारा और शुभ को एक साथ होटल से निकलते देखा जा सकता है. सामने आये वीडियोज़ से फैन्स ने दोनों को कपल मानना भी शुरू कर दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सारा और शुभ को एक साथ देखा गया हो. इससे पहले भी दोनों को बहुत बार एक साथ देखा जा चुका है. लेजेंड्री क्रिकेटर की बेटी सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) से ब्रेकअप के बाद ही शुभमन गिल की लाइफ में सारा अली खान की एंट्री हुई है. आपको बता दें, कि एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए दोनों की तस्वीर भी इन्टरनेट पर खूब वायरल हुई थी. अब एक होटल से निकलते हुए दोनों की विडियो देखकर फैन्स को यकीन हो गया है कि इन दोनों सेलिब्रिटीज के बीच कुछ तो पक रहा है. इन्टरनेट पर एक विडियो और देखा जा सकता है जिसमें सारा अली खान को फ्लाइट में शुभमन गिल के बगल में बैठा देखा जा सकता है.
ट्विटर पर सारा और शुभ का होटल से निकलते हुए विडियो खूब वायरल हो रहा है. विडियो के वायरल होने के साथ साथ ही लोगों के रिएक्शन भी इस विडियो को और मनोरंजक बना रहे हैं. जहां एक ट्विटर यूजर ने विडियो पर कमेंट किया कि ‘यहाँ क्या पक रहा है? लेकिन मेरी वाली तो सारा तेंदुलकर है हाँ लेकिन ये वाली सारा भी अच्छी है’. एक और ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि ‘होटल के स्टाफ ने सारा का सूटकेस पकड़ रखा है और वो शुभमन का सूटकेस भी मांग रहे हैं’. ‘शायद ये दोनों एक ही कार से जायेंगे’ एक और यूजर ने कहा. सारा और शुभ के इन वीडियोज़ ने फैन्स को यकीं दिला दिया है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Sardar Trailer: दिवाली के मौके पर एक्शन का डबल धमाका लिए आ रहे हैं कार्थि