
आज, 17 दिसंबर को रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. प्रशंसकों की तमाम शुभकामनाओं के बीच, अभिनेता को सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की ओर से भी शुभकामना मिली. रितेश देशमुख जल्द ही अपनी मराठी फिल्म ‘वेद’ (Ved) के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने जा रहे हैं. सलमान खान ने अब इस फिल्म में अपने कैमियो की पहली झलक शेयर की है.
शनिवार को सलमान खान ने रितेश और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) स्टारर फ़िल्म ‘वेद’ के गाने में अपने कैमियो का एक टीज़र जारी किया. वेद के गाने का टीज़र शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, "भाऊ चा बर्थडे आहे - रितेश गिफ्ट तो बंता है. एन्जॉय." सलमान खान ‘वेद लवले’ (Ved Lav lay) गाने में नज़र आएंगे. इस गाने में सलमान और रितेश डांस करते नज़र आ रहे हैं.
रितेश देशमुख फ़िल्म ‘वेद’ के साथ निर्देशन में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख के मराठी सिनेमा में प्रवेश को भी चिन्हित करती है. इस फिल्म की घोषणा दिसंबर 2021 में की गई थी. रितेश और जेनेलिया को हाल ही में एक साथ फ़िल्म 'मिस्टर मम्मी' (Mister Mummy) में देखा गया था. इस कॉमेडी फिल्म में जेनेलिया और महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) भी थे. शाद अली (Shaad Ali) के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही.
इसके अलावा, अभिनेता अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और साकिब सलीम (Saqib Saleem) के साथ एक आगामी हॉरर कॉमेडी 'काकुड़ा' (Kakuda) में और जॉन अब्राहम (John Abraham), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) के साथ साजिद खान (Sajid Khan) की कॉमेडी फ़िल्म '100%' में दिखाई देंगे.
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अभिनेता अगली बार 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhi Kisi Ki Jaan) में दिखाई देंगे. वह वर्तमान में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Sun Zara Song Out: रणवीर सिंह ने जैकलीन फ़र्नांडीज़ और पूजा हेगड़े के साथ किया रोमांस