
बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी अभिनेता Salman Khan अपनी आने वाली फ़िल्म 'Antim: The Final Truth' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में रिलीज़ हुए फ़िल्म के ट्रेलर ने, दर्शकों के उत्साह का पारा इतना चढ़ा दिया है. वहीं अब इस फ़िल्म का बहुप्रतीक्षित गाना आज रिलीज़ किया जाएगा. आपको बता दें, कि फ़िल्म का एक नया गाना 'Bhai Ka Birthday' आज यानी 1 नवंबर को रिलीज़ होने जा रहा है. वहीं यह फ़िल्म, 26 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
फ़िल्म 'Antim: The Final Truth' के इस नए गाने का ऐलान, Salman Khan ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "Bhai Ka Birthday मनाने की तारीख़ याद रखें. ये गाना 1 नवंबर को रिलीज़ होगा." इससे पहले, अभिनेता ने फ़िल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा किया था. इस फ़िल्म में Salman के साथ उनके जीजा, Aayush Sharma भी मौजूद हैं. प्रसिद्ध संगीत कंपनी Zee Music Company द्वारा जारी किए गए, इस चंद सेकंड्स के टीज़र में फ़िल्म के दोनों मुख्य कलाकार नज़र आ रहे हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी, Shabina Khan और Mudassar Khan ने की है.
उल्लेखनीय है, कि फ़िल्म 'Antim: The Final Truth' साल 2018 की प्रसिद्ध मराठी फ़िल्म 'Mulshi Pattern' का हिंदी रीमेक है. फ़िल्म में Salman Khan, एक सिख पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं Aayush Sharma पहली बार, खलनायक के किरदार में नज़र आएंगे. ऐसा कहा जा रहा है, कि Salman ने फरवरी में 'Bhai Ka Birthday' की शूटिंग के साथ, इस फ़िल्म की शूटिंग को पूरा किया था.
Salman Khan की आने वाली फ़िल्म 'Antim: The Final Truth' की बात करें, तो इस फिल्म के साथ टेलीविज़न अभिनेत्री Mahima Makwana अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वहीं इस फ़िल्म का निर्देशन, मशहूर अभिनेता और निर्देशक Mahesh Manjrekar ने किया है.