Salman Khan New Movie: जन्मदिन पर ‘Bajrangi Bhaijaan 2’ के टाइटल का किया ऐलान, नो एंट्री 2 में भी करंगे काम

Salman Khan New Movie: जन्मदिन पर ‘Bajrangi Bhaijaan 2’ के टाइटल का किया ऐलान, नो एंट्री 2 में भी करंगे काम

बॉलीवुड के भाई जान यानी Salman Khan आज 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बॉलीवुड के दबंग अभिनेता, हर साल अपना जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाते हैं. इस वर्ष कोरोना माहामारी  के कारण, अभिनेता ने अपने जन्मदिन की पार्टी में काफी कम लोगों को आमंत्रित किया था. वह अपना जन्मदिन हर साल पनवेल फार्म हाउस पर मनाते रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर Salman Khan ने मीडिया से बात करते हुए अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी जानकारी दी.

जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत करते हुए Salman Khan ने अपनी आने वाली फिल्म 'Bajrangi Bhaijaan' के सीक्वल के टाइटल की घोषणा कर दी है. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के सीक्वल की जानकारी देकर फैंस को चौंका दिया था. इतना ही नहीं, भाईजान अपने प्रशंसकों के लिए No Entry का सीक्वल लेकर भी आ रहे हैं.    

जब मीडिया ने Salman Khan से पूछा, कि क्या वह निर्देशक S. S. Rajamouli के साथ काम करने जा रहे हैं? इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, कि "नहीं, मैं उनके पिता K. V. Vijayendra Prasad के साथ काम करने जा रहा हूं. उन्होंने आगे कहा, कि वह अभी Bajrangi Bhaijaan के सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इस दौरान, Salman Khan ने ये भी बताया, कि K. V. Vijayendra की फिल्म का टाइटल 'Pawan Putra Bhaijaan' है.

Salman Khan ने आगे बताया, कि 'Tiger 3' के बाद फिल्म 'No Entry' का सीक्वल भी आएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Salman के साथ 'Tiger 3' में Katrina Kaif नज़र आएंगी. जल्द ही दोनों 15 दिन की शूटिंग करने के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे. वहीं फिल्म 'No Entry 2' की बात करें, तो इस फिल्म में बॉलीवुड के भाई जान के साथ, Anil Kapoor, Fardeen Khan मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. 

 वहीं Salman Khan आखिरी बार फिल्म 'Antim: The Final Truth' में नज़र  आए थे. इस फिल्म में उनके साथ Aayush Sharma भी मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और  दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अब ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ हो गई है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com