
सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का लेटेस्ट ट्रैक 'बिल्ली बिल्ली' (Billi Billi) इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह एक टिपिकल सलमान खान स्टाइल डांस नबर है. आपको बता दें, कि हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ऑडियो रिलीज किया था, जिसे सुखबीर (Sukhbir) ने गाया और कंपोज किया है.
https://www.instagram.com/reel/CpRskPNo_OE/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
आज 2 मार्च 2023 को गाने के ऑडियो वर्जन के आते ही इसे लोगों का खूब प्यार मिला और यह म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और रेडियो नेटवर्ट्स पर ट्रेंड भी करने लगा. इसके बाद, सलमान और उनके बाकी को स्टार्स ने बिल्ली बिल्ली का पूरा आडियो-वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर दिया. इससे पहले गाने की एक छोटी-सी झलकी सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी.
यहां पढ़ें: टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन के 4 संघर्ष की कहानियां
रिलीज़ हुए इस गाने में सलमान खान के डांस स्टेप्स एक बार फिर उन्हें बाकियों से अलग बना रहे हैं. इसके साथ ही, गाने में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ सलमान खान की धमाकेदार केमेस्ट्री भी गाने में जान फूंकती दिख रही. इस गाने के ज़रिए फिल्म के कलाकारों का भी परिचय दिया जा रहा, जिनमें वेंकटेश (Venkatesh), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), राघव जुयाल (Raghav Juyal), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जस्सी गिल (Jassi Gill), शहनाज गिल (Shahnaz Gill), पलक तिवारी (Palak Tiwari) और विनाली भटनागर (Vinali Bhatnagar) शामिल हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर जिस एक और चीज ने प्रशंसकों का खूब ध्यान खींचा है, वह सफेद शर्ट और काली जैकेट में सलमान का डैशिंग लुक है. इससे पहले रिलीज हुआ रोमांटिक नैयो लगदा (Naiyo Lagda) गाना भी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है. सलमा खान (Salma Khan) द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन (Salman Khan Films Production) की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने डायरेक्ट किया है, जो ईद 2023 पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 3’ में होगी ‘रूह बाबा’ की वापसी, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो