
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का फैंस ब्रेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म के धमाकेदार टीज़र में सलमान खान के एक्शन और रोमांटिक अंदाज़ ने पहले से ही फैंस को उत्साहित कर दिया है. वहीं अब इस फिल्म का पहला गाना 'नय्यो लगदा' (Naiyo Lagda) रिलीज़ हो गया. इस गाने में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और सलमान खान के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिख रही है.
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना रिलीज़
'नय्यो लगदा' गाने का संगीत हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने दिया है. वहीं गाने को कमाल खान (Kamaal Khan) और पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने अपनी आवाज़ में गाया है. इसके साथ ही, इस फ़िल्म में पहली बार पूजा हेगड़े और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए हर कोई काफी उत्साहित है.
https://www.instagram.com/reel/CokhQQSIIHs/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
गाने की बात की जाए, तो इस गाने में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ग़ज़ब की दिख रही है. आपको बता दें, कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से लंबे समय बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. वह आख़िरी बार साल 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म 'अंतिम' (Antim) में नज़र आए थे. हालांकि, हाल ही में उन्होंने शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) में केमियो रोल किया था, लेकिन बतौर लीड एक्टर वह फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में लंबे समय बाद नज़र आएँगे.
सलमान खान की वापसी को लेकर उनके फैंस काफी उत्सुक हैं. कहा जा रहा है, कि 'किसी का भाई किसी की जान' में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के तमाम सितारे नज़र आने वाले हैं. वहीं, सलमान खान खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. इसके साथ ही, फरहाद सामजी (Farhad Samji) इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं.
यहाँ पढ़ेंः ऋषभ शेट्टी ने कांतारा 'प्रीक्वल' की रिलीज़ डेट की घोषणा की
फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati), पूजा हेगड़े, जगपति बाबू (Jagapati Babu), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), विजेंदर सिंह (Vijender Singh), अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh), राघव जुयाल (Raghav Juyal), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जस्सी गिल (Jassie Gill), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) जैसे कलाकार नज़र आएंगे.
इसके अलावा, फिल्म में हनी सिंह (Honey Singh) और 'आरआरआर' (RRR) फेम राम चरण (Ram Charan) का केमियो भी देखने को मिलेगा. यह फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: बाराती बनकर मोहलाल के साथ भांगड़ा करते दिखे अक्षय कुमार, शेयर किया मज़ेदार वीडियो