Salman Khan Birthday: ‘किंग खान' ने गले लगकर दी जन्मदिन की बधाई, विडियो वायरल

Salman Khan Birthday: ‘किंग खान' ने गले लगकर दी जन्मदिन की बधाई, विडियो वायरल

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) के घर मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में बी टाउन के सितारों ने पहुंचकर समा बांध दिया. वहीं, इनमें एक नाम ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का भी रहा, जो सलमान को सरप्राइज करने के लिए पहुंचे और उनके बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली. 

शाहरुख के अलावा, संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) भी पार्टी में नजर आईं और वहीं सलमान ने मीडिया के साथ भी केक काटा और अपनी खुशी जाहिर की. आपको बता दें, कि सलमान ने अपनी बर्थडे पार्टी में हाई सिक्योरिटी के साथ ग्रैंड एंट्री ली थी. इसके बाद वह मीडिया के सामने पोज देते भी दिखे. 

गौरतलब है, कि ‘भाईजान' के नाम से मशहूर सलमान हर साल अपने जन्मदिन को पनवेल फार्म हाउस पर मनाते हैं, लेकिन इस बार पार्टी का आयोजन बहन अर्पिता खान के घर के हुआ था. ऐसे में उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), तब्बू (Tabu), अरबाज खान (Arbaaz Khan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सहित कई सितारों ने पार्टी में शिरकत की.

बाकी स्टार्स के मुकाबले शाहरुख पार्टी में थोड़ा लेट से पहुंचे लेकिन उनकी एंट्री एकदम ग्रैंड रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान कार से उतरते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने गले लगाकर दबंग खान को जन्मदिन की बधाई दी और दोनों की साथ में तस्वीरें भी सामने आई हैं. आपको बता दें, कि दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और जल्द ही एक दूसरे की फिल्म में कैमियो करते भी नजर आएंगे.

बात आने वाली फिल्मों की करें, तो सलमान ने 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की शूटिंग खत्म कर ली है, जिसमें पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा, वह फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर भी बिजी हैं, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आएंगी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com