
Saif Ali Khan, जल्द ही निर्माता Ramesh Taurani की मल्टीस्टारर फिल्म ' Bhoot Police' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फिल्म में उनके साथ Arjun Kapoor, Yami Gautam, Jacqueline Fernandez जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है.
अभिनेता की पत्नी, Kareena Kapoor Khan ने अपने इंस्टाग्राम पर उनका फर्स्ट लुक शेयर किया है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा," पैरानॉर्मल से मत डरिए और विभूति के साथ 'सैफ' फील कीजिए. इस पोस्ट पर Saif की बहन Saba Ali Khan Pataudi ने अपने भाई के लिए कमेंट किया," मैं तुम्हारे साथ सेफ फील करती हूं". उनके इस पोस्ट को मिले जुले रिएक्शंस मिल रहें हैं. Saif Ali Khan के फैंस फिल्म की रिलीज़ को लेकर काफी उत्साहित हैं.
Saif Ali Khan, इस फिल्म में विभूति का किरदार निभा रहे हैं. यह एक हॉरर–कॉमेडी फिल्म है. इस पोस्टर में, Saif एक काले शर्ट और लेदर जैकेट पहने हुए नज़र आ रहे हैं. उनका ये अवतार काफी दिलचस्प लग रहा है. इससे पहले, फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म से Arjun Kapoor का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. फिल्म में Arjun के किरदार का नाम चिरौंजी है. यह फिल्म पहले 10 सितंबर 2021 को, सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी. जून में मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ऐलान किया था.
अपनी फिल्म की रिलीज़ को लेकर निर्माता Ramesh Taurani ने कहा," इस फिल्म को, पहले हमने सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का निर्णय लिया था. मुझे लगा यही सही रहेगा अगर वर्तमान परिस्थिति में मैं अपनी बात पर टिका रहूं. इसीलिए फिल्म 'Bhoot Police' अब सितंबर या अक्टूबर में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी."
फिल्म के निर्माता Pavan Kirpalani, इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "मैं Saif Ali Khan और Arjun Kapoor के साथ में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. दोनों का मनोरंजक अभिनय इस फिल्म को काफी रोमांचक बनाने वाला है."
फिल्मों की बात करें तो, Saif Ali Khan हाल ही में अमेज़न प्राइम के विवादित वेब सीरीज़, 'Tandav' में नज़र आए थें. इस सीरीज में उनके अभिनय को दर्शकों की खूब सराहना मिली थी. इसके अलावा Saif, जल्द ही निर्देशक Om Raut की फिल्म, 'Adipurush' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में दक्षिण के मशहूर अभिनेता Prabhas भी नज़र आएंगे. इस फिल्म में Saif Ali Khan रावण का किरदार निभाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Sara's: महिलाओं और सामाजिक परंपरा पर बनी फिल्म, ओटीटी पर बटोर रही प्रशंसा