Saif Ali Khan: फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण का किरदार निभाने पर बोले अभिनेता, कहा ‘रावण का किरदार मजबूत और मजेदार है’

Indian Bollywood actor Saif Ali Khan poses for a photo during the trailer launch of his upcoming biographical period drama Hindi film 'Tanhaji: The Unsung Warrior', in Mumbai on November 19, 2019. (Photo by Sujit Jaiswal / AFP) (Photo by SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images)
Indian Bollywood actor Saif Ali Khan poses for a photo during the trailer launch of his upcoming biographical period drama Hindi film 'Tanhaji: The Unsung Warrior', in Mumbai on November 19, 2019. (Photo by Sujit Jaiswal / AFP) (Photo by SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images)

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आजकल अपने द्वारा निभाए दमदार किरदारों के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।  सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush)में अपने किरदार, रावण (Raavan) के बारे में बात करते हुए इसे काफी 'मजबूत और मजेदार' बताया है। फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush), रामायण पर बनी एक 3D फिल्म है।

बॉलीवुड में चर्चित खानों में से एक अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म, 'आदिपुरुष' (Adipurush) में अपने किरदार रावण को लेकर खबरों में बने हुए हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक इंटरव्यू में फिल्म में अपने द्वारा निभाए रावण (Raavan) के किरदार पर बात करते हुए कहा कि इस किरदार में सब कुछ घमंड से आता है और यह किरदार 'मजबूत और मजेदार है'। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आजकल अपने द्वारा निभाए दमदार किरदारों के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान, तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tamhaji: the unsung warrior) के अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा, 'इसमें थोड़ा छल कपट शामिल है, लेकिन इसमें से काफी कुछ वास्तविकता में सच है, जिसे वह चाहते हैं कि हम सीखें और विशेष रूप से थोड़ा कठिन लगे। मुख्य बात यह है कि वह (रावण) भारत का शैतान है, वह राक्षसों का राजा है और उसे ऐसा क्या बनाता है, मुझे लगता है कि वह चीज घमंड है, सब वहां से आता है। सब कुछ, वह वरदान जिसकी वह पूजा करता है, वह शासन जो वह चाहता है। उसका पूरा जीवन धुंधला और व्यर्थ है। वह एक राक्षस है और उस उर्थ में उसके किरदार को निभाना मजबूत और मजेदार है'।

फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा, 'कहानी का पूरा ध्यान एक तरह से, मनोवैज्ञानिक रूप से राक्षस पर विजय पाना है। यह भगवान राम (Lord Ram) के राक्षस पर विजय पाने पर है और यह किरदार जितना मजबूत होगा एक हीरो के लिए यह उतनी ही बड़ी उपलब्धि होगी। वह चमकीले कपड़े पहनता है और उसके पास कई हथियार है। उसके पास बहुत ज्ञान है, कौशल है, शक्ति है, लेकिन सब बेकार है, लेकिन एक बड़े मुख्य विलेन को निभाना एक बड़ी बात है, है ना? और मैं आपको बताऊं तो, एक समय पर मेरे दस सिर भी है, जो कई अच्छी चीजों में से एक है'।

फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush), रामायण (Ramayan) पर बनी फिल्मी है, जिसका निर्देशन ओम राउत (Om Raut) ने किया है और यह भूषण कुमार(Bhushan Kumar) के टी सीरीज (T Series) द्वारा निर्मित है। फिल्म में बाहुबली (Bahubali) स्टार प्रभास (Prabhas), भगवान राम (Lord Ram) की भूमिका में होंगे, अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) इसमें सीता की भूमिका में होंगी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लंका के राजा लंकेश (Lankesh) यानी रावण (Raavan) की भूमिका में होंगे। अगले साल 22 अगस्त, 2022 को रिलीज होने वाली फिल्म  'आदिपुरुष' (Adipurush ) 3D में बनने वाली भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म को तेलुगु और हिंदी भाषा में एक साथ शूट किया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com