
एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फ़िल्म आरआरआर (RRR) के नातू-नातू (Naatu Naatu) गाने को ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत कैटेगरी में नामांकित किया गया है. नामांकन की घोषणा आज, 24 जनवरी को की गई. गाने को लेकर यह बड़ी खबर, गोल्डन ग्लोब (Golden Globes) में अवॉर्ड जीतने के कुछ हफ्तों बाद आई है. नातू-नातु, आरआरआर का एक महत्वपूर्ण गाना है, जो एमएम केरावनी (MM keeravani) द्वारा रचित है.
इस गाने में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) हैं. गाने की हाई बीट्स के कारण इसे दुनियाभर में पसंद किया गया. वहीं, आरआरआर के नातू-नातू गाने ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है. इस हाई बीट्स डांस नंबर को ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत कैटेगरी में नामांकित किया गया है.
इस कैटेगरी में टेल इट लाइक अ वुमन (Tell It Like a Women) का गाना अपलॉस (Applause), टॉप गन मेवरिक (Top Gun Maverick) का गाना होल्ड माई हैंड (Hold My Hand), ब्लैक पाथेर वकांडा (Black Panther Wakanda) का गाना लिफ्ट मी अप (Lift Me Up) और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once) का गाना दिस इज़ लाइफ़ (This is a Life) को भी नामांकन मिला है.
ग़ौरतलब है, कि आरआरआर एक पीरियड ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण को आदिवासी नेता कोमाराम भीम और क्रांतिकारी अल्लूरी सीता राम राजू के रूप में दिखाया गया है. फ़िल्म की कहानी स्वतंत्रता से पूर्व भारत में स्थापित काल्पनिक गाथा, दोस्ती और उत्पीड़न के खिलाफ उनकी लड़ाई को उजागर करती है. इसके कलाकारों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgn), समुथिरकानी (Samuthirakani) और रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) शामिल हैं. यह फ़िल्म 25 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और दुनिया भर में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: Athiya Shetty KL Rahul Wedding: शेयर की शादी की तस्वीरें, मिली ढेर सारी बधाई