
बॉलीवुड निर्माता रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं, जो इस साल क्रिसमस के आसपास रिलीज़ होगी. फ़िल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), जैकलीन फ़र्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) जैसे बॉलीवुड स्टार्स नज़र आएँगे. वहीं फिल्म ‘सर्कस’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले, निर्माताओं ने फिल्म के कुछ नए पोस्टर जारी किए.
शनिवार को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘सर्कस’ के 3 नए पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "डबल पागलपन!! क्रिसमस मनाओ अपने परिवार के साथ." आपको बता दें, कि फ़िल्म के ये सभी पोस्टर्स एकदम रंगीन हैं, जो सर्कस की थीम पर आधारित हैं. इसमें फ़िल्म के सभी किरदार एक ही फ्रेम में नज़र आ रहे हैं. वहीं रणवीर फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगे, इसलिए पोस्टर में उनके किरदार के दोनों रूपों को दिखाया गया है. फ़िल्म के पोस्टर्स काफ़ी मनोरंजक लग रहे हैं.
इसी बीच, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सर्कस’ की रिलीज़ की तारीख की घोषणा करते हुए लिखा, "यह हमारे दर्शकों को एक बार फिर सिनेमाघरों में वापस लाने का समय है. गोलमाल, 16 साल पहले रिलीज़ हुई थी और आप सभी के प्यार ने मुझे वह बना दिया जो मैं आज हूँ. 'सर्कस' आपके और आपके परिवार के लिए क्रिसमस का उपहार है. क्यूँकि इस 'सर्कस' में बहुत सारा गोलमाल है.” फ़िल्म ‘सर्कस’ साल 1982 की हिंदी फिल्म ‘अंगूर’ पर आधारित है, जो साल 1968 की हिंदी फिल्म ‘दो दूनी चार’ की रीमेक है. वहीं रणवीर सिंह की यह फ़िल्म 23 दिसंबर, 2022 को दुनियाभर में रिलीज़ की जाएगी.
फिल्म सर्कस को रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित और निर्देशित किया गया है. वहीं इसे गुलशन कुमार (Gulshan Kumar), भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और टी-सीरीज़ (T-Series) द्वारा प्रस्तुत किया गया है. फिल्म में सिद्धार्थ जाधव (Sidharth Jadhav), जॉनी लीवर (Johnny Lever), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), मुरली शर्मा (Murali Sharma), सुलभा आर्य (Sulabha Arya) और व्रजेश हिरजी (Brajesh Hirjee) भी हैं. इतना ही नहीं, फ़िल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी विशेष उपस्थिति देंगे.
यह भी पढ़ें: Freddy Teaser: एक प्रेमी से खतरनाक डेंटिस्ट बने नज़र आए कार्तिक आर्यन