
भारत में हनुमान जी को सभी बड़ी आस्था और भक्ति के साथ पूजते हैं. किसी को भी कोई तकलीफ, दुःख, भय या परेशानी होने पर सबसे पहले हनुमान जी को याद करके हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते हैं. ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा में हर विपत्ति को टालने की क्षमता है.
लोग आमतौर पर सुबह जल्दी उठकर हनुमान चालीसा सुनते हैं. यदि आप भी हनुमान भक्त हैं, तो नए रॉक वर्जन के हनुमान चालीसा को ज़रूर सुनें. यह गाना आपको उत्साह, उमंग और उत्साह से भर देगा. इस गाने को 3 महाद्वीपों के कलाकारों द्वारा संगीत दिया गया है. अमेरिका से भारत तक अब तक लोग इस हनुमान चालीसा को सुन रहे हैं. यह हनुमान चालीसा का रॉक वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रामनवमी के मौके पर हुआ आदिपुरुष का पोस्टर रिलीज़
इस वीडियो को 3 महाद्वीपों ने बनाया है. इस 'श्री हनुमान चालीसा' के रॉक वर्जन को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. इसे देखकर आप में ऊर्जा भर जाएगी. इसमें भारत के संस्कृति और हनुमान जी का भव्य रूप दिखाया गया है. यह रामेश्वरम (Rameswaram) से हिमालय तक कई अद्भुत स्थानों पर शूट किया गया है. वीडियो में, 11 मुखी हनुमान और तपस्वी-संत पूजा में लीन दिखाए गए हैं.
यह वीडियो रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर रिलीज किया गया है. इसे यूरोपीय बैंड दायरा म्यूजिक' (Daira Music) ने रिलीज किया है. वास्तव में यह नई हनुमान चालीसा गिरमिटिया (Girmitiya) के वंशजों द्वारा बनाई गई है जो विदेश में रहते हैं. यह हाल के नीदरलैंड में रहने वाले राज मोहन (Raj Mohan), सूरीनेम में रहने वाले मानव-डी (Manav-D), अमेरिका और आरा, बिहार में रहने वाले फिल्म निर्माता देवेंद्र सिंह (Devendra Singh) द्वारा बनाई गई है. यह हनुमान चालीसा दक्षिण अमेरिका में स्थित सूरीनेम, नीदरलैंड और भारत में शूट की गई है.
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, ‘नेटफ्लिक्स’ को मिला लीगल नोटिस