
फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) 'वेद लवले' (Ved Lavley) गाने की बीट्स पर एकसाथ नाचते दिखे. मराठी गीत ‘वेद लवले’ को अजय-अतुल ने लिखा है. विशाल ददलानी और अजय गोगावले ने इस ट्रैक को गाया है. अभिनेता-निर्देशक रितेश देशमुख ने करण जौहर के साथ डांस का वीडियो शेयर किया.
‘वेद’ (Ved) अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसमज़ेदार वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्यारेकरण जौहर वेदनेस में शामिल हुए - लव यू केजो (KJO) - आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!" इस वीडियो में रितेश और करण 'वेद लवले' गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. दोनों साथ में इस गाने के स्टेपिस पर परफॉर्म कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/CmgPw96BrmL/?igshid=MWI4MTIyMDE=
आपको बता दें, कि रितेश देशमुख की आगामी मराठी फिल्म ‘वेद’ के 'वेद लवले' गाने की मूल वीडियो में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हैं. इस गाने को हाल ही में रितेश देशमुख के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया गया है. रितेश देशमुख अपनी आने वाली इस मराठी फिल्म में अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’Souza) के साथ नज़र आएंगे.
https://www.instagram.com/reel/Cma5FGyBW2E/?igshid=MWI4MTIyMDE=
फ़िल्म में उनके साथ जिया शंकर (Jiya Shankar), अशोक सराफ (Ashok Saraf) और शुभंकर तावड़े (Shubhankar Tawde) जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म साल 2019 की तेलुगु फिल्म ‘माजिली’ (Majili) पर आधारित है, जिसमें नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने मुख्य भूमिकाओं में थे. फ़िल्म ‘वेद’ 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ें: कोर्ट की आपत्ति के बाद जैकलीन फ़र्नांडीज़ ने ली विदेश यात्रा की याचिका वापस