Kantara 2 News: ऋषभ शेट्टी ने 'कंतारा 2' को लेकर किया बड़ा ऐलान

Kantara 2 News: ऋषभ शेट्टी ने 'कंतारा 2' को लेकर किया बड़ा ऐलान

पिछले साल 2022 में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) द्वारा रिलीज़ की गई फ़िल्म कांतारा ( Kantara) ने पूरे देश में अपनी छाप छोड़ दी है. कन्नड़ फिल्म कांतारा ने अपने क्षेत्र में रहकर कमाल तो दिखाया ही साथ ही इस फिल्म ने पूरे भारत में धूम मचा दी.

आपको बता दें, कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी की है. यहीं नहीं, इस फिल्म में काम करने वाले मेन एक्टर के रूप में खुद ऋषभ शेट्टी थे, जोकि इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. जब इस फिल्म को भारत में रिलीज़ किया गया, तब इस फिल्म की सक्सेस को देखकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री दंग रह गई थी.

क्योंकि उस वक्त बॉलीवुड की सारी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी तरह से पिट रही थी और ऐसे समय में सिर्फ कांतारा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. वहीं, इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद लोग कांतारा के दूसरे पार्ट का काफ़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Latest Update: इस दिन रिलीज़ होगा 'पुष्पा 2' का एक्शन टीजर


इस फिल्म के सेकंड पार्ट को लेकर लोगों ने काफी मांग की है. लोगों का मानना है कि कांतारा का सेकंड पार्ट जरूर बनना चाहिए. इसी वजह से ऋषभ शेट्टी ने खुद कांतारा के सेकंड पार्ट को बनाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने बताया कि हम कहानी के बारे में सोच रहे हैं और हम जल्द ही इसकी स्क्रिप्टिंग और डायरेकटिंग का सिलसिला शुरू भी करने वाले हैं.

वहीं दूसरी तरफ़ होम्बले फिल्म के प्रोडक्शन में बनी कांतारा के प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर ट्वीट करके बताया कि कांतारा 2 फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी शुरू हो गई है. मेकर्स ने बताया है, “गुड़ी पड़वा और हिन्दू नववर्ष के मौके पर कांतारा फिल्म की शुरुआत हो चुकी है. वह बहुत ही खुश हैं कि हम कांतारा के दूसरे पार्ट को लिखने जा रहे हैं."

आपको बता दें, ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में ये भी बताया था कि वो कांतारा के प्रीक्वेल बनाने की तैयारी में हैं. मतलब कि कांतारा के दूसरे पार्ट में कांतारा से पहले की कहानी को दिखाया जाएगा.

इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि कांतारा में जो आपने देखा है, वो इसका दूसरा पार्ट है और अब आपको पार्ट 1 देखने को मिलने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अभी इसकी कहानी पर रिसर्च कर रहे हैं, क्योंकि कन्नड़ा का इतिहास काफी बड़ा है.


Image Source


यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में नहीं दिखेंगी सामंथा रुथ प्रभु, टीम ने तोड़ी चुप्पी

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com