ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे ‘रेस्ट इन पीस कार्टून नेटवर्क’ की क्या है सच्चाई?

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे ‘रेस्ट इन पीस कार्टून नेटवर्क’ की क्या है सच्चाई?

Image Source

कार्टून, मनोरंजन का एक ऐसा ज़रिया है जो हर उम्र के लोगों के दिल में अपनी जगह बना ही लेता है. वहीं जब बात कार्टून की हो, तो मशहूर टीवी चैनल कार्टून नेटवर्क (Cartoon Network) को कोई कैसे भूल सकता है. लेकिन हाल ही में कार्टून नेटवर्क के दर्शकों और फैंस के लिए, एक ऐसी खबर सामने आई, जिसके बाद फैंस ने ट्विटर पर रिप कार्टून नेटवर्क (RIPCartoonNetwork) पोस्ट करना शुरू कर दिया.

दरअसल, दर्शकों के पसंदीदा चैनल कार्टून नेटवर्क ने वॉर्नर ब्रोज़ एनिमेशन (Warner Bros Animation) के साथ, अपने मर्जर का ऐलान कर दिया है. खबरें यह भी आ रही हैं, कि इस मर्जर के मुताबिक चैनल में कई सारे बदलाव होंगे. इसके अलावा वॉर्नर ब्रोज़ एनिमेशन ने 12 अक्टूबर को यह भी ऐलान किया है, कि वे अपने 25 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने वाले हैं, जिनमें कई शोज़ के स्क्रिप्ट राइटर्स और एनिमेशन आर्टिस्ट भी शामिल हैं. इसके बाद से ही फैंस को ऐसा लगने लगा है, कि अब कार्टून नेटवर्क के शोज़ टीवी पर टेलिकास्ट नहीं किए जाएंगे और वे ट्विटर पर इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. Cartoon Network turns 30

गौरतलब है, कि वॉर्नर ब्रोज़ के इस ऐलान और फैंस की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए अब कार्टून नेटवर्क ने भी अपनी तरफ़ से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में उन्होंने अपने फैंस को दुखी ना होने के लिए कहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “हम मरे नहीं हैं, बस 30 के होने जा रहे हैं. हमारे फैंस के लिए हमारा यही कहना है, कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं, हम हमेशा आपके लिए आपका मनोरंजन भरा घर बने रहेंगे. साथ ही हमारे इनोवेटिव कार्टून्स भी जल्द आपके साथ होंगे.”आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि फैंस के चहेते कार्टून नेटवर्क की शुरुआत साल 1992 में की गई थी. इसके बाद से ही एड एड एण्ड एडी (Ed, Ed and Eddie), टॉम एण्ड जेरी (Tom And Jerry), द पावरपफ गर्ल्स (The Powerpuff Girls), करेज द कवर्डली डॉग (Courage The Cowardly Dog) और बेन टेन (Ben 10) जैसे कई शोज़ ने, वक्त के साथ बच्चों और युवाओं के दिल में अपने लिए एक कभी ना मिटने वाली जगह बना ली.

यह भी पढ़ें: हैग्रिड का हुआ निधन, जादुई दुनिया में जीवित रहेगी रॉबी कोलट्रन की विरासत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि फैंस के चहेते कार्टून नेटवर्क की शुरुआत साल 1992 में की गई थी. इसके बाद से ही एड एड एण्ड एडी (Ed, Ed and Eddie), टॉम एण्ड जेरी (Tom And Jerry), द पावरपफ गर्ल्स (The Powerpuff Girls), करेज द कवर्डली डॉग (Courage The Cowardly Dog) और बेन टेन (Ben 10) जैसे कई शोज़ ने, वक्त के साथ बच्चों और युवाओं के दिल में अपने लिए एक कभी ना मिटने वाली जगह बना ली.

यह भी पढ़ें: हैग्रिड का हुआ निधन, जादुई दुनिया में जीवित रहेगी रॉबी कोलट्रन की विरासत

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com