
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पहली बार एनसीईआरटी (NCERT) की पाठ्यपुस्तकें संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित कम से कम 22 भाषाओं में उपलब्ध होंगी.
इनमें हिंदी, अंग्रेज़ी, बंगाली, असमीया, गुजराती, कन्नड़, संस्कृत, पंजाबी, सिंधी, मणिपुरी, उर्दू, मलयालम, उड़िया और कश्मीरी आदि शामिल हैं.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( Space Research Organisation ) के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन (K Kasturirangan) ने शिक्षा नीति के बुनियादी ढांचे को बदलने की बात कही. प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा, स्कूल शिक्षा, शिक्षक शिक्षा और वयस्क शिक्षा के क्षेत्रों में नए ढांचे विकसित कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने अक्टूबर में प्रारंभिक बचपन की देखभाल और बुनियादी शिक्षा के लिए रूपरेखा शुरू की है और इस महीने के अंत तक कक्षा 2 तक के लिए संशोधित पाठ्य पुस्तकें जारी करने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: UGC NET Results: उम्मीदवार प्रतीक्षा में हैं कब आएगा यूजीसी नेट एग्जाम का रिजल्ट
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम अगले शैक्षणिक वर्ष से सभी कक्षाओं के लिए पाठ्यपुस्तकें लाने का प्रयास करेंगे, भले ही यह बहुत बड़ा काम हो.’
पहली बार, मंत्रालय भी पाठ्य पुस्तकों के डिजिटल रूप में लॉन्च करने की योजना बना रहा है. "कोविड-19 (Covid-19) ने हमें इस बात का ज्ञान दिया है कि छात्रों तक डिजिटल रूप से पहुंचने की जरूरत है और डिजिटल शिक्षा के लिए एक भूख उत्पन्न करने की भी ज़रूरत है. इस बार, हम उन्हें दीक्षा (Digital Infrastructure for Knowledge Sharing) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर भी डालेंगे," अधिकारी ने कहा.
मंत्रालय विभिन्न भाषाओं में पाठ्य पुस्तकों का अनुवाद करने के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Council for Technical Education) की मदद ले सकता है. "इसके अलावा, अनुवाद कार्य के लिए विभिन्न राज्य शैक्षणिक अनुसंधान को भी शामिल किया जाएगा," एक अन्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा.
मंत्रालय ने एनसीईआरटी से कहा है कि वह स्थिर पाठ्यपुस्तकों के विकास से बचें. पहले अधिकारी ने कहा, ‘हम एक ऐसा ढांचा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो यह सुनिश्चित करें कि पाठ्य पुस्तकों को नियमित रूप से अपडेट किया जाए.’ इसके अलावा, नई पाठ्य पुस्तकों में योग्यता आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रश्न और उत्तर भी होंगे.
यह भी पढ़ें: Viral News: 11 साल की बच्ची ने बनाया एआई बेस्ड ऐप, लिंक्डइन पर किया गया उसका पोस्ट हुआ वायरल