Ayushmann Khurrana: नाम ‘Anek’ लेकिन रिलीज़ डेट एक, जानिए कब रिलीज़ होगी फ़िल्म

Ayushmann Khurrana: नाम ‘Anek’ लेकिन रिलीज़ डेट एक, जानिए कब रिलीज़ होगी फ़िल्म

अभिनेता Ayushmann Khurrana और निर्देशक Anubhav Sinha की हिट जोड़ी एक बार फ़िर से सुर्खियों में है. कुछ समय पहले, फ़िल्म 'Anek' से जारी हुए अभिनेता के अनोखे लुक ने फैंस के उत्साह को 7वें आसमान पर पहुंचा दिया था. वहीं आज शुक्रवार को फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. फ़िल्म 31 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

जब से Ayushmann Khurrana की फ़िल्म 'Anek' की घोषणा हुई है, तब से फैंस Ayushmann Khurrana और Anubhav Sinha की इस हिट जोड़ी का जादू, पर्दे पर दोबारा देखने के लिए बेताब हैं. आपको बता दें, कि अभिनेता फिल्म 'Article 15' में निर्देशक Anubhav Sinha के साथ काम कर चुके हैं. फ़िल्म 'Anek' की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक बार फ़िर Anubhav Sinha के साथ काम करते हुए एक ऐसे किरदार को निभाने जा रह हूं, जो बहुत हट के हैं. Bhushan Kumar को समर्थक के रूप में पा कर, मैं बेहद खुश हूं. यह फ़िल्म सिनेमा जगत को एक नए रूप से अवगत कराएगी. इस सोशियो पॉलिटिकल थ्रिलर की रिलीज़ डेट को याद कर लें. फ़िल्म 31 मार्च, 2022 को रिलीज़ होगी."

दरअसल, पहले इस फ़िल्म को 17 सितंबर, 2021 को रिलीज़ किया जाना था. मगर किसी कारण से इसकी रिलीज़ को स्थगित कर दिया गया. यह फ़िल्म, T-Series और Benares Mediaworks के बैनर तले बन रही है. Anubhav Sinha के साथ Ayushmann की पिछली फ़िल्म 'Article 15' काफ़ी सफल रही थी, जिसमें अभिनेता के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था. फ़िल्म 'Article 15' को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि फ़िल्म 'Anek' के अलावा भी Ayushmann Khurrana की कई फ़िल्में कतार में हैं. इनमें Rakul Preet Singh के साथ 'Doctor G' और Vaani Kapoor के साथ 'Chandigarh Kare Aashiqui' जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com