
बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एनर्जी के लिए मशहूर, अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फ़िल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) का ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया. हाल ही में फ़िल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया गया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया. वहीं अब ट्रेलर में भी फ़िल्म में मौजूद कलाकारों का एक मजेदार अंदाज़ नज़र आ रहा है. निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की यह फ़िल्म, क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
दरअसल, फ़िल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर साझा किया. ट्रेलर को फैंस के साथ साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, “रोहित शेट्टी की कॉमेडी की दुनिया में आपका स्वागत है. आ गया है सर्कस का ट्रेलर.” इस फ़िल्म में रणवीर सिंह दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक बड़े सर्कस के मैदान से होती है, जहाँ रणवीर ‘इलेक्ट्रिक मैन’ के भूमिका में नज़र आ रहे हैं. करीब 3.30 मिनट के इस ट्रेलर में फ़िल्म के हर कलाकार की झलक दिखाई दे रही है. वहीं इस ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग्स भी मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हँसी रोक नहीं पाएंगे.
गौरतलब है, कि निर्देशक रोहित शेट्टी की फ़िल्म ‘सर्कस’ में रणवीर के अलावा, अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और जैकलीन फर्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) भी मौजूद हैं. वहीं जॉनी लीवर (Johny Lever) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) जैसे हास्य कलाकार भी फ़िल्म में अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे. ऐसा माना जा रहा है, कि फ़िल्म ‘सर्कस’ साल 1982 की मशहूर हिंदी कॉमेडी फ़िल्म ‘अंगूर’ (Angoor) पर आधारित है.
फ़िल्म ‘अंगूर’ का निर्देशन गुलजार (Gulzar) ने किया था, जिसमें अभिनेता संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और देवेन वर्मा (Deven Verma) दोहरे किरदारों में नज़र आए थे. उनके साथ फ़िल्म में मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) और दीप्ति नवल (Deepti Naval) जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी मौजूद थीं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि रणवीर सिंह की फ़िल्म ‘सर्कस’ में उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी एक छोटी भूमिका में नज़र आने वाली हैं. साथ ही इस फ़िल्म में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) भी एक छोटे किरदार में नज़र आएंगे. जहाँ फ़िल्म के टीज़र को लेकर दर्शकों के बीच मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, वहीं अब देखना यह है कि ‘सर्कस’ का ट्रेलर उनका दिल जीत पाता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ शहज़ादा का टीज़र, माता-पिता ने भी दिया सरप्राइज़