
रणवीर सिंह (Ranveer Singh), जैकलिन फ़र्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फ़िल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से दर्शकों का ध्यान खींच रही है. इस कॉमेडी एंटरटेनर के ट्रेलर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. आज मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'सुन ज़रा' (Sun Zara) रिलीज़ कर दिया. गाने का टीज़र कल रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘सर्कस’ इस महीने के आख़िर में 23 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. फ़िल्म में रणवीर सिंह, जैकलिन फ़र्नांडीज़ और पूजा हेगड़े के अलावा जॉनी लीवर (Johnny Lever), वरुण शर्मा (Varun Sharma), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), अश्विनी कालसेकर (Ashwini Kalsekar), मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) और सिद्धार्थ जाधव (Siddharth Jadhav) जैसे कलाकार शामिल हैं.
https://www.instagram.com/reel/CmOTylejnhT/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
फ़िल्म के दूसरे गाने 'सुन ज़रा' (Sun Zara) में रणवीर सिंह दोनों अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं. 60 के दशक की धुनों पर बना यह रोमांटिक गाना फैंस के लिए एक विज़ुअल ट्रीट है, जिसे दो अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है. गाने का संगीत और कोरियोग्राफी आपको 1960 के दशक में वापस ले जाएगी.
पिछले हफ्ते की शुरुआत में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘करंट लगा रे’ (Current Laga Re) शेयर किया था, जो एक डांस नंबर है. फिल्म ‘सर्कस’ की बात करें तो यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो 1960 के दशक पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे. उनके साथ वरुण शर्मा भी दोहरी भूमिका में हैं. यह फिल्म 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ होगी.
रणवीर सिंह की आने वाली फ़िल्मों की बात करे, तो अभिनेता जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में नज़र आएँगे. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt), धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और शबाना आज़मी (Shabana Azmi) दिखाई देंगे. यह फ़िल्म अगले साल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग शुरू, मुहूर्त समारोह से शेयर हुई तस्वीरें