
‘Chitram’ और ‘Jayam’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले टॉलीवुड निर्देशक, Teja अब एक और नई फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. वहीं आज निर्देशक के जन्मदिन के मौके पर, उनकी आने वाली इस फ़िल्म का शीर्षक और प्री-लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. इस फ़िल्म से Rana Daggubati के छोटे भाई, Abhiram Daggubati फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाले हैं. वहीं उनकी आने वाली इस फ़िल्म का नाम ‘Ahimsa’ है.
फ़िल्म का निर्देशन Teja के द्वारा किया जा रहा है, जबकि यह फ़िल्म आनंदी आर्ट क्रिएशंस के बैनर तले बन रही है. आपको बता दें, कि ‘Ahimsa’ का मतलब अहिंसा होता है, मगर प्री-लुक पोस्टर में Abhiram Daggubati, काफी हिंसक नज़र आ रहे हैं. जारी हुए पोस्टर में, अभिनेता Abhiram Daggubati का सिर और आधा मुंह एक थैले से ढका हुआ है, वहीं उनके मुंह और चेहरे से खून टपक रहा है, जो देखने में काफ़ी डरावना है.
वहीं शीर्षक और फ़िल्म के प्री-लुक पोस्टर ने दर्शकों के बीच एक बड़ी उत्सुकता पैदा कर दी है. इसके साथ ही, तेलुगू फ़िल्म उद्योग में कई प्रतिभाशाली अभिनेताओं को पेश करने वाले Teja, इस फ़िल्म से Rana Daggubati के छोटे भाई, Abhiram Daggubati को मुख्य अभिनेता के रूप में भी पेश कर रहे हैं.
आपको बता दें, कि अभिनेता Abhiram Daggubati ने अपनी पहली फ़िल्म के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, फ़िल्म के निर्देशक Teja पिछले तीन सालों से इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट और अन्य प्री-प्रोडक्शन का काम कर रहे थे.
गौरतलब है, कि फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसके साथ ही, फ़िल्म की फोटोग्राफी भी समाप्त हो गई है और निर्माता जल्द ही, फ़िल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान करेंगे. मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म के निर्माता जल्द ही मुख्य अभिनेत्री और अन्य जानकारी की घोषणा भी कर सकते हैं.