क्या विराट कोहली के बायोपिक में नज़र आयेंगे राम चरण?

क्या विराट कोहली के बायोपिक में नज़र आयेंगे राम चरण?

फ़िल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की सुपरहिट फ़िल्म में कमाल का रोल निभाने वाले तेलुगु अभिनेता राम चरण (Ram Charan) अब एक वर्ल्ड स्टार बन गए हैं. वैसे तो राम चरण ने बड़े पर्दे पर कई तरह की भूमिकाएँ निभाई हैं, लेकिन अब वो एक स्पोर्ट्स बायोपिक में काम करने की इच्छा रखते हैं.

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब राम चरण से एक ऐसी भूमिका के बारे में पूछा गया जिसे वह निभाना पसंद करेंगे, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा वह किसी खेल से जुड़ी फिल्म ज़रूर करना चाहते हैं. इसके आगे वो बताते  हैं कि मैं बहुत समय से एक स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म करना चाहता हूं जो कि लंबे समय से बकाया भी है.

यह भी पढ़ें: इस हफ़्ते ओटीटी पर नई रिलीज़ हुई फिल्मों का उठाएं लुत्फ़, जानें पूरी लिस्ट

राम चरण की इस बात पर जब उनसे कहा गया कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) पर आने वाले समय में बायोपिक बनी, तो क्या वह इस रोल को निभाना पसंद करेंगे? इसका जवाब देते हुए राम चरण ने तुरंत ही विराट कोहली की भूमिका निभाने के लिए हाँ कर दिया और इसे एक शानदार सुझाव भी बताया.

हम सभी जानते हैं कि ऑस्कर में आरआरआर के नाटू नाटू (Naatu Naatu) गाने ने धूम मचा दी थी. इस गाने ने ना सिर्फ़ केवल ऑस्कर जीता बल्कि दुनियाभर में लोगों का दिल भी जीता हैं. यही नहीं खुद विराट कोहली भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे के दौरान नाटू नाटू का हुक स्टेप करते हुए भी दिख रहे थे. 

आपको बता दे कि राम चरण का बायोपिक में काम करने का यह बयान विराट कोहली के वनडे मैच के दौरान ही आया था और अभी हाल ही में विराट कोहली के डांस की वीडियो काफ़ी वायरल भी हो हैं, जहां वह राम चरण के आरआरआर के नाटू नाटू पर खेल के मैदान में सिग्नेचर स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं, जिसे क्रिकेट प्रेमियों के बीच खूब वायरल किया जा रहा हैं.


Image Source


यह भी पढ़ें: Kapil Sharma News: ज्विगाटो मूवी में अभिभावक और डिलीवरी मैन के रूप में नज़र आएंगे कॉमेडी किंग

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com