
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता Ram Charan और उनकी पत्नि Upasana Kamineni आज अपनी शादी की 8वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं. इसी खुशी के मौके पर अभिनेता की पत्नि ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है. वहीं दोनों के फैंस व दोस्त भी उन पर भर- भर के शुभकामनाएं बरसा रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म, इंस्टाग्राम पर Upasana ने अपने पती Ram Charan के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दोनों एक प्राइवेट प्लेन में बैठे हैं और फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. जहां Upasana ने एक नीले रंग के स्वेटर के साथ काले रंग की जीन्स और एक काला शृग पहना है. वहीं अभिनेता ने नीली जीन्स, सफेद टी शर्ट और एक जैकेट पहन कर अपना लुक सिंपल रखा है. इस तस्वीर के नीचे Upasana ने लिखा, 'इसे वास्तविक, मजबूत और उज्जवल रखने के लिए हमें बधाई'.
इस पोस्ट पर कपल के कई सेलेब दोस्तों ने कमेंट करके उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. Allu Arjun की पत्नि Allu Sneha Reddy ने फोटो पर कमेंट किया, 'शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक'. फैशन डिजाइनर Abu Jani ने लिखा, 'मुबारक, मुबारक, मुबारक'.
बाॅलिवुड सिंगर Kanika Kapoor ने भी उनकी तस्वीर पर, 'शादी की सालगिरह की बहुत बहुत मुबारक' लिखकर शुभकामना दी.
इसके अलावा कई फैंस ने भी 'RRR' फिल्म के स्टार और उनकी पत्नि को शुभकामनाएं दी हैं. एक फैन ने लिखा, 'आदर्श कपल को शादी की सालगिरह मुबारक. चेरी और उप्सी को प्यार और बहुत सारी खुशियां'. दूसरे ने लिखा, 'औ, मेरे सबसे चहेते कपल को शादी की सालगिरह मुबारक'.
एक और ने लिखा, 'शादी की सालगिरह मुबारक अन्ना और वदिना'.
'RRR' फिल्म के स्टार अपनी पत्नि Upasana से काॅलेज में मिले थे, जहां दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था. कुछ साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 1 दिंसबर, 2011 में सगाई कर ली और उसके 1 साल बाद 14 जून, 2012 को दोनों शादि के बंधन में बंध गए. जहां Ram Charan तेलुगु सिनेमा के स्टार हैं. वहीं Upasana Kamineni, Apollo Life की बाइस चेयरपर्सन और B Positive Magazine की इडिटर इन चीफ हैं.
दूसरी ओर अभिनेता Ram Charan, फिल्म Baahubali के निर्देशक SS Rajamouli की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म, 'RRR' में जल्द ही नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ तेलुगु स्टार Junior NTR भी मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म के इस साल 13 अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा वह अपने पिता Chiranjeevi के साथ फिल्म 'Aacharya' में भी दिखेंगे. Koratala Siva द्वारा निर्देशित यह फिल्म, पिछले महीने 13 तारीख को रिलीज होने वाली थी. मगर Covid 19 के कारण फिल्म के रिलीज की तारीख को आगे बड़ा दिया गया है.