सलमान खान की फिल्म राधे के नए गाने दिल दे दिया का टीजर हुआ रिलीज

Indian Bollywood actors Salman Khan (L) and Jacqueline Fernandez on the set of television show Bigg Boss 8 in Lonavala on January 3, 2015. AFP PHOTO/STR        (Photo credit should read STRDEL/AFP via Getty Images)
Indian Bollywood actors Salman Khan (L) and Jacqueline Fernandez on the set of television show Bigg Boss 8 in Lonavala on January 3, 2015. AFP PHOTO/STR (Photo credit should read STRDEL/AFP via Getty Images)

 गाने में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडीज, ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

इस बार ईद के मौके पर सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हो चुका है। सलमान खान और दिशा पटानी अभिनीत इस फिल्म का एक गाना 'सीटी मार ' भी रिलीज कर दिया गया है। यह गाना सलमान खान के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। अब फिल्म के नए गाने दिल दे दिया का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस गाने का टीजर भी इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फैंस के लिए जारी हो चुका है। इस गाने में जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आ रही हैं। 

लोग सलमान खान की फिल्म, ' राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई 'का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह फिल्म सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख सकी थी। लंबे समय के बाद सलमान खान की यह फिल्म सिनेमाघर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक साथ रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर के बाद इस फिल्म का गाना, सीटी मार प्रशंसकों के बीच धूम मचा रहा है। दिशा पटानी और सलमान खान के धमाकेदार डांस से सजा यह गीत बेहद मजेदार है। 

इस गाने के बाद फिल्म के नए गाने ' दिल दे दिया' का टीजर भी जारी कर दिया गया है। गाने के टीजर में जैकलीन फर्नांडीज पारंपरिक वेशभूषा में सजी नजर आ रही हैं। वह संगीत की धुनों पर बेहद आकर्षक अंदाज में थिरकती दिखाई पड़ रही हैं। वहीं सलमान खान भी उनके साथ ताल से ताल मिलाते नजर आते हैं। यह गाना बेहद ही भव्य सेट पर फिल्माया गया है। बड़े इंतजार के बाद अपने पसंदीदा अभिनेता, सलमान खान का यह गाना सुनकर प्रशंसक गदगद हो उठेंगे। हिमेश रेशमिया के संगीत और शब्बीर अहमद के बोलों से सजा यह गीत फिल्म में एक नया आयाम जोड़ेगा।

 आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। सलमान खान की आखिरी फिल्म दबंग 3 थी। वहीं ईद के मौके पर रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म भारत थी।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com