
दक्षिण सिनेमा के मेगास्टार Allu Arjun की आने वाली फ़िल्म Pushpa: The Rise का प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले इस फ़िल्म का पहला गाना रिलीज़ किया गया था. इस गाने को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. अब इस फ़िल्म के खलनायक का पहला लुक भी मेकर्स ने जारी कर दिया है. फ़िल्म में खलनायक की भूमिका में दक्षिण के एक और मंझे हुए अभिनेता Fahadh Faasil नज़र आएंगे. Pushpa से उनका पहला लुक जारी होते ही अभिनेता ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे.
दरअसल, फ़िल्म Pushpa: The Rise में Allu Arjun और Rashmika Mandanna की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. वहीं Fahadh Faasil इस फ़िल्म से अपना तेलुगू डेब्यू करेंगे. फ़िल्म के मेकर्स ने Fahadh का पहला लुक अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी किया. उन्होंने लिखा, "बेहतरीन कलाकार Fahadh Faasil निभायेंगे भंवर सिंह शेखावत का किरदार और भिड़ेंगे हमारे पुष्पा राज से." फ़िल्म में Fahadh एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे. Pushpa के नए पोस्टर ने दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.
निर्देशक Sukumar की फ़िल्म Pushpa: The Rise इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. फ़िल्म Aamir Khan की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म Lal Singh Chadha से भिड़ने वाली है. Mythri Movie Makers के बैनर तले बनी ये फ़िल्म लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है. Fahadh को लेकर फ़िल्म के निर्माता Naveen Yerneni और Y Ravi Shankar ने मीडिया को बताया कि, "अभिनेता की सफल फिल्में उनके अभिनय योग्यता का प्रमाण देती हैं. उनके किरदार का पहला लुक जारी करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. हमें पूरा विश्वास है, कि उनका यह किरदार दर्शकों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करेगा."
Fahadh Faasil के फिल्मी करियर की बात करें, तो अभिनेता मलयालम सिनेमा का एक मशहूर चेहरा हैं. लगभग 50 से ज़्यादा फिल्मों में काम करने के साथ ही वे कई फ़िल्म पुरस्कारों से सम्मानित भी हुए. अभिनेता को आखिरी बार फ़िल्म Maalik में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्म Pushpa: The Rise में वह पहली बार खलनायक के किरदार में नज़र आएंगे.