
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की लव स्टोरी को दिखाने वाली पुष्पा 2 (Pushpa 2) मूवी से जुड़ी कुछ बड़ी जानकारी सामने आई है. इस जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए एक एक्शन सीक्वेंस को बेंगलुरू में शूट किया जा रहा हैं और पुष्पा की जबरदस्त सफलता के बाद अब मेकर्स इसके सीक्वल के लिए और भी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं.
ऐसे में फिल्म मेकर्स अब जल्द ही पुष्पा 2 के टीजर को अगले महीने अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर रिलीज़ करने जा रहें हैं. फिल्म मेकर्स का कहना हैं कि एक्टर अल्लू अर्जुन के स्पेशल जन्मदिन पर वह तीन मिनट तक का एक्शन टीजर जारी करने की तैयारी कर जुटे हुए हैं.
आपको बता दे कि अल्लू अर्जुन अगले महीने यानी 8 अप्रैल को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुके हैं. इसीलिए अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने पुष्पा 2 के टीजर को रिलीज करने का मन बनाया है.
यह भी पढ़ें: पहिल स्टेशन पर खुद का रेस्टोरेंट खोलना चाहती है कंगना रनौत
इस टीजर में फैन्स को, अल्लू अर्जुन के एक नये और जबरदस्त लुक को देखने को मिलेगा, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड भी हैं. बात करें अगर पुष्पा 2 के दूसरे पार्ट कि तो उसमें भी अल्लू अर्जुन का स्वैग और अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर के बढ़ते फेम की कहानी एक्शन मोड में दिखाई जायेगी.
यहीं नहीं पुष्पा के पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी इस फिल्म के फेमस डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' जैसी पंच लाइन सुनने को मिलेगी. जब से साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया हैं तब से सभी छोटे और बड़े लोग पुष्पा के फैन्स बन गए हैं.
इस फिल्म को ना केवल साउथ में, बल्कि पूरे देश से जमकर प्यार मिला हैं. पुष्पा के बाद अब इसके अगले पार्ट, पुष्पा 2 की चर्चा काफी दिनों से हो रही है. आपको बता दे कि इस समय अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की शूटिंग में काफ़ी बिजी नज़र आते हैं.
अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह बताया गया था कि अल्लू ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान में कैमियो करने से भी मना कर दिया था. अल्लू अर्जुन के ऐसा करने के पीछे सिर्फ़ वजह यह हैं कि वह पुष्पा 2 की शूटिंग में इतने व्यस्त है कि उन्हें खुद के लिए भी समय नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'भोला' एडवांस बुकिंग: 'भोला' की लॉटरी, पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ टिकट बिक्री